10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PU छात्रसंघ चुनाव : मिलनी शुरू हो गयी जीत की बधाई, देखें…कॉलेज काउंसेलर पद पर जीते उम्मीदवारों की सूची

पटना : पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव के लिए आज हुएमतदानके समाप्त होने के कुछ देर बाद कॉलेज काउंसेलर पद के उम्मीदवारों की गिनती शुरू हो गयी. सेंट्रल पद के उम्मीदवारों के वॉलेट बॉक्स सील कर सभी कॉलेज ने मतगणना स्थल पर भेज दिया. इसके बाद कॉलेज काउंसेलर पद के लिए कॉलेज में ही गिनती […]

पटना : पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव के लिए आज हुएमतदानके समाप्त होने के कुछ देर बाद कॉलेज काउंसेलर पद के उम्मीदवारों की गिनती शुरू हो गयी. सेंट्रल पद के उम्मीदवारों के वॉलेट बॉक्स सील कर सभी कॉलेज ने मतगणना स्थल पर भेज दिया. इसके बाद कॉलेज काउंसेलर पद के लिए कॉलेज में ही गिनती शुरू हो गयी. तीन बजे से कई कॉलेज में गिनती शुरू हुई, तो कहीं चार-पांच बजे से गिनती शुरू हुई. कुल 24 काउंसेलर के पद है जिसमें पटना वीमेंस कॉलेज, पटना ट्रेनिंग कॉलेज व पटना वीमेंस ट्रेनिंग काॅलेज में कुल छह सीटों पर पहले ही निर्विरोध चयन हो चुका है.

आकांक्षा वर्मा, जुलेखा कलाम, प्रियंका श्रीवास्तव, सिमरन मंडल का चयन पटना वीमेंस कॉलेज निर्विरोध हुआ है. पटना ट्रेनिंग कॉलेज से तरुण कुमार का और पटना वीमेंस ट्रेनिंग कॉलेज का रानी कुमारी पहले ही निर्विरोध चुनी जा चुकी है. इसके बाद कुल 18 बचे हुए सीटों पर बुधवार को वोटिंग हुई. सबसे पहले कला एवं शिल्प महाविद्यालय के कॉलेज काउंसेलर का रिजल्ट आया.

प्रेम प्रतिज्ञा अपने निकट प्रतिद्वंदी आदित्य सिग्रीवाल को 16 वोट से हरा कर विजय हासिल किया. प्रेम आर्ट एंड कल्चर स्टूडेंट्स फेडरेशन (एसीएसएफ) के प्रत्याशी थे. एसीएसएफ कॉलेज का ही संगठन था, जो आंदोलन के समय बना था. प्रेम 73, आदित्य कुमार सिंह को 57 वहीं आशीष को 44 मत हासिल हुआ. पटना कॉलेज में मनोरंजन कुमार राजा को 350 वोट मिले वहीं प्राची को 252 वोट पर काउंसेलर के पद पर जीत हासिल की. बीएन कॉलेज से छात्र लोजपा के दोनों ही उम्मीदवार प्रियरंजन कुमार 296 व रोशन कुमार राजा 306 वोट लाकर जीत हासिल की. साइंस कॉलेज में विक्की कुमार 522 वोट व परमेंश्वर राज 449 वोट के साथ काउंसेलर में जीत हासिल की. ये सभी निर्दलीय उम्मीदवार है.

पीजी साइंस फैकल्टी के निर्दलीय उम्मीदवार शिवम कुमार ने 119 वोट लाकर जीत हासिल की. उन्होंने 107 वोट प्राप्त करने वाले अभिषेक कुमार को मात्र 12 वोट से हराया. छात्र नेता लव कुमार ने उन्हें बधाई दी है. मगध महिला कॉलेज में एनएसयूआई की अग्रिमा को 876 वोट से विजेता घोषित हुई है. एबीवीपी से प्रगति चौहान 1331 वोटों के साथ तथा एबीवीपी से ही अनाम इमाम 731 वोट के साथ जीती हैं. छात्र जदयू से खुशबू 901 वोट के साथ जीती हैं. मानविकी संकाय से आइसा, एआइएसएफ व राजद के रिजवान ने 185 वोट के साथ हासिल की है.

कॉलेज काउंसेलर पद : कॉलेज-विभाग जीते हुए प्रत्याशियों के नाम

– पटना वीमेंस कॉलेज आकांक्षा वर्मा(छात्र जनाधिकारी), जुलेखा कलाम (आइसा, एआइएसएफ, राजद), प्रियंका श्रीवास्तव(छात्र जेडीयू), सिमरन मंडल(छात्र जेडीयू) (निर्विरोध)
– वीमेंस ट्रेनिंग कॉलेज रानी कुमारी, निर्दलीय (निर्विरोध)
– पटना ट्रेनिंग कॉलेज तरुण कुमार, निदर्लीय (निर्विरोध)
– कॉलेज ऑफ आर्ट एंड क्राफ्ट प्रेम प्रतिज्ञा(आइसा, एआइएसएफ, राजद)
– पटना कॉलेज प्राची(आइसा, एआइएसएफ, छात्र राजद), मनोरंजन कुमार राजा (निर्दलीय)
– वाणिज्य महाविद्यालय अभिनव कुमार(एबीवीपी)
– पटना लॉ कॉलेज हंसिका दयाल (छात्र जदयू)
– मगध महिला कॉलेज प्रगति चौहान(एबीवीपी), खुशबू(जेडीयू), अग्रिमा राज(एनएसयूआई), अनाम इमाम (एबीवीपी)
– बीएन कॉलेज प्रियरंजन कुमार(छात्र लोजपा), रोशन कुमार राजा (छात्र लोजपा)
– पटना सायंस कॉलेज विक्की कुमार, परमेश्वर राज (दोनों निर्दलीय)
– पीजी ह्यूमैनिटीज रिजवान (आइसा, एआइएसएफ, छात्र राजद)
– पीजी साइंस शिवम (निर्दलीय)
– पीजी सोशल साइंस शशि गुंजन(छात्र जनाधिकार), नीरज यादव निर्दलीय)
– पीजी कॉमर्स, एजुकेशन एंड लॉ भारती कुमारी (निर्दलीय)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें