पटना : संपत्ति विवाद में हाईकोर्ट के अधिवक्ता की हत्या, वकीलों के धरना-प्रदर्शन कर किया महाजाम
पटना : शास्त्रीनगर थाने के राजवंशी नगर जल पर्षद ऑफिस के पास बुधवार की सुबह 10 बजे बाइक सवार दो अपराधियों ने पटना हाईकोर्ट के अधिवक्ता जितेंद्र कुमार की हत्या कर दी. अपराधियों ने उन्हें उस समय गोली मारी, जब वह स्कूटर से हाईकोर्ट जा रहे थे. पुलिस ने उन्हें राजवंशी नगर अस्पताल में भर्ती […]
पटना : शास्त्रीनगर थाने के राजवंशी नगर जल पर्षद ऑफिस के पास बुधवार की सुबह 10 बजे बाइक सवार दो अपराधियों ने पटना हाईकोर्ट के अधिवक्ता जितेंद्र कुमार की हत्या कर दी. अपराधियों ने उन्हें उस समय गोली मारी, जब वह स्कूटर से हाईकोर्ट जा रहे थे.
पुलिस ने उन्हें राजवंशी नगर अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. हत्या के पीछे जमीन और मकान काे लेकर विवाद बताया जा रहा है. पुलिस ने मृत जितेंद्र की पत्नी नीतू, वार्ड पार्षद रितेश कुमार, उसके भाई राकेश कुमार व रूपेश कुमार को गिरफ्तार किया है. उधर घटना के विरोध में वकीलों ने हाईकोर्ट के पास दोपहर ढाई बजे से शाम साढ़े बजे तक बेली रोड को जाम रखा.
इसके कारण न केवल शहर की लाइफ लाइन बेली रोड, बल्कि आर ब्लॉक मीठापुर आेवरब्रिज, बुद्ध मार्ग, डाकबंगला चौराहा, फ्रेजर रोड, एक्जीबिशन रोड, गांधी मैदान, छज्जूबाग,पटना-दानापुर सड़क, किदवईपुरी, श्रीकृष्ण नगर, मंदिरी, लोदीपुर और अन्य लिंक रोड पर भी यातायात ठप हो गया और वाहन की लंबी-लंबी कतारें लगी रहीं. सैंकड़ों लोगों की ट्रेन छूटी, तो दो दर्जन लोग अपनी फ्लाइट नहीं पकड़ पाये.