पटना : तेजस्वी का बंगला खाली कराने गयी टीम, चला हाई वोल्टेज ड्रामा, इधर तेजस्वी ने साधा निशाना कहा, सीएम के नाम पर दो आवास
बंगला डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी के नाम पर है आवंटित पटना : नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का 5 देशरत्न मार्ग स्थित सरकारी बंगला खाली कराने जिला प्रशासन की टीम बुधवार की सुबह पहुंची. यह बंगला डिप्टी सीएम के लिए कर्णांकित होने के कारण यह वर्तमान में डिप्टी सीएम सुशील कुमार […]
बंगला डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी के नाम पर है आवंटित
पटना : नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का 5 देशरत्न मार्ग स्थित सरकारी बंगला खाली कराने जिला प्रशासन की टीम बुधवार की सुबह पहुंची.
यह बंगला डिप्टी सीएम के लिए कर्णांकित होने के कारण यह वर्तमान में डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी को आवंटित हो गया है. तमाम नोटिस के बाद भी जब तेजस्वी यादव ने इसे खाली नहीं किया, तो भवन निर्माण विभाग ने इसे खाली करवाने का नोटिस जिला प्रशासन को भेजा.
इस पर यह कार्रवाई की जा रही थी. परंतु तमाम कोशिशों के बाद भी बंगला खाली नहीं हो सका. करीब तीन घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा.
दिल्ली गये थे तेजस्वी यादव : तेजस्वी यादव तो स्वयं दिल्ली गये हुए थे, लेकिन उनकी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनके आवास के सामने मोर्चा संभाल लिया. आवास के मुख्य दरवाजे के पास ही जमकर सरकार विरोधी नारेबाजी करने लगे और बंगला खाली कराने गये
पदाधिकारियों के अलावा पुलिसकर्मियों का जोरदार
विरोध शुरू कर दिया. अंत में परेशान होकर सरकारी टीम मौके से बैरंग लौट गयी.
डबल बेंच में है मामला, खाली नहीं कराया जा सकता : तेजस्वी
इसी दौरान दोपहर को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जब दिल्ली से पटना पहुंचे, तो पूरे तेवर में सरकार पर जमकर अपनी भड़ास निकाली. उन्होंने कहा कि यह मामला अभी हाईकोर्ट की डबल बेंच में चल रहा है. बिना अंतिम फैसला आये, इसे खाली नहीं कराया जा सकता है.
मुख्यमंत्री के नाम पर दो आवास : सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए तेजस्वी ने कहा कि वह कुछ भी कर सकते हैं. किसी को कानून के तहत एक अावास आवंटित हो सकता है, लेकिन उनके नाम पर दो आवास आवंटित है. एक मुख्यमंत्री और दूसरा पूर्व मुख्यमंत्री के नाम पर.
हम चाहते, तो अपनी सरकार के समय सुशील कुमार मोदी का बंगला खाली करवा सकते थे. उन्हें पता नहीं क्यों एक छोटे बच्चे से इतनी नफरत है. इधर, राजद ने नौ विधायकों की सूची जारी की है, जिन्हें अवैध रूप से बंगले में रहते हुए बताया गया है. इसमें कुछ पूर्व मंत्री भी शामिल हैं. इसमें दो आवास ऐसे भी हैं, जिनके बारे में कहा गया है कि उसे किराये पर किसी अन्य सांसद को लगा दिया गया है.