पटना : आइडियाथॉन से आईटी को मिलेगी नयी दिशा, तीन विभागों ने अपनाया आइडिया

अगले साल फिर से इससे बड़ा व भव्य आइडियाथॉन करवायेगी राज्य सरकार पटना : बिहार में पहली बार सरकार के आईटी महकमा की तरफ से आइडियाथॉन का आयोजन कराया गया था. इस दो दिवसीय आयोजन में आईटी क्षेत्र से जुड़े हुए 36 बेहतरीन आइडिया निकलकर सामने आये हैं, जो आमलोगों के जीवन स्तर को सुधारने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2018 8:46 AM
अगले साल फिर से इससे बड़ा व भव्य आइडियाथॉन करवायेगी राज्य सरकार
पटना : बिहार में पहली बार सरकार के आईटी महकमा की तरफ से आइडियाथॉन का आयोजन कराया गया था. इस दो दिवसीय आयोजन में आईटी क्षेत्र से जुड़े हुए 36 बेहतरीन आइडिया निकलकर सामने आये हैं, जो आमलोगों के जीवन स्तर को सुधारने एवं योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन में बेहतरीन योगदान देने वाले हैं. इसमें तीन आइडिया को तुरंत ही राज्य सरकार के तीन अलग-अलग महकमों ने अपना लिया है.
इसमें पंचायतीराज विभाग, श्रम संसाधन विभाग और पीएचईडी शामिल हैं. इन तीनों विभागों ने अपने यहां चुनिंदा योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए चयनित आइडिया को अपनाया है. इसके अलावा राज्य सरकार इस तरह के आइडियाथॉन का आयोजन लगातार करवाती रहेगी, ताकि स्टार्ट-अप को नया प्लेटफॉर्म मिल सके. इसका मुख्य मकसद ऐसा प्लेटफॉर्म उपलब्ध करवाना है, जिससे स्टॉर्टअप को लगातार मौका मिलता रहे. साथ ही बिहार एक स्टॉर्टअप हब के रूप में उभर कर सामने आये.
इससे राज्य के आईटी क्षेत्र को नयी दिशा मिलेगी. इसमें स्टॉर्टअप के माध्यम से बड़े निवेश होने के आसार बन रहे हैं. इसके अलावा इस आइडियाथॉन में तीन आइडिया ऐसे भी थे, जिसमें निवेश करने के लिए कुछ बड़े निवेशक तैयार हो चुके हैं. इन तीन आइडिया को जमीन पर उतारने में जितने निवेश की जरूरत पड़ेगी, वह संबंधित निवेशक करेंगे. इसके जनक तीन युवाओं को आर्थिक मदद करने वाले यहां से मिल गये. तीन अन्य आइडिया पर भी निवेश से जुड़ा विचार अंतिम चरण में है. जल्द ही ये सभी आइडिया व्यापक रूप से उभर कर सामने आयेंगे.
आइडियाथॉन के माध्यम से बिहार में स्टार्टअप बिजनेस
को स्थापित करना मुख्य मकसद है. राजधानी पटना
को एक स्टार्टअप हब के रूप
में उभारा जायेगा. अगली बार इससे बड़ा आयोजन किया जायेगा.
राहुल सिंह, सचिव, आईटी विभाग
अगले साल भी होगा यह बेहतरीन आयोजन
इस तरह का आइडियाथॉन अगले वर्ष 2019 में भी आयोजित किया जायेगा. यह आइडियाथॉन इस बार के दो दिवसीय आयोजन से भी बड़ा होगा.
इस दौरान पूरी दुनिया से आईटी के क्षेत्र में नये आइडिया को पैदा करने वाले युवाओं को बुलाने के साथ ही बड़े स्तर पर निवेशकों को भी बुलाया जायेगा. ताकि बेहतरीन आइडिया को उड़ाने के लिए पंख का सहारा मिल सके.
आइडियाथॉन से जुड़ीं खास बातें
फेसबुक पर बने आइडियाथॉन पेज को 14 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. इस कार्यक्रम के दौरान ट्वीटर पर तीन सबसे ज्यादा ट्रेंडिंग में पटना आइडियाथॉन शुमार था. दुनिया में 12 सबसे ज्यादा सर्च किये जाने वाले विषय में भी यह शामिल था.
राज्य सरकार के स्तर पर भी मिलेगा हर सहयोग
सरकार की स्टार्टअप नीति का सहारा यहां के बेहतरीन आइडिया को मिल सकता है. अगर युवा अपने आइडिया को जमीन पर उतारना चाहते हैं, तो राज्य सरकार की स्टार्टअप नीति भी इसमें भरपूर मदद करेगी. इसके लिए संबंधित युवाओं को अपने चुनिंदा आइडिया के साथ इस नीति से जुड़ना होगा.
स्टार्टअप नीति की देखरेख उद्योग विभाग के अंतर्गत होता है. इसमें दो स्टेज में पैसा दिये जाते हैं.
इसके अलावा पटना के बिस्कोमान में तैयार इन्कयूवेशन सेंटर में मुफ्त कॉमन वर्किंग एरिया भी मुहैया कराया जायेगा. साथ ही सरकार हर मदद करेगी, जिससे उनका बेहतरीन आइडिया जमीन पर उतर सके.

Next Article

Exit mobile version