अपने नये घर में जल्द पहुंच जायेगी बिहार पुलिस

पटना : बिहार पुलिस जल्द ही अपने नये घर सरदार पटेल भवन पहुंच जायेगी. नवनिर्मित पुलिस मुख्यालय के हस्तांतरण की प्रक्रिया तेजी से पूरी की जा रही है. बेली रोड पर बनी इस इमारत में अभी कुछ काम चल रहा है. इस कारण कार्यदायी संस्था ने इसे भवन निर्माण विभाग को अभी सौंपा नहीं है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2018 9:56 AM
पटना : बिहार पुलिस जल्द ही अपने नये घर सरदार पटेल भवन पहुंच जायेगी. नवनिर्मित पुलिस मुख्यालय के हस्तांतरण की प्रक्रिया तेजी से पूरी की जा रही है. बेली रोड पर बनी इस इमारत में अभी कुछ काम चल रहा है.
इस कारण कार्यदायी संस्था ने इसे भवन निर्माण विभाग को अभी सौंपा नहीं है. नये भवन में शिफ्ट होने से लोगों को अपनी शिकायत के लिए स्पेशल वाहन नहीं करना पड़ेगा. वर्तमान में पुलिस मुख्यालय आने वाले फरियादियों को बेली रोड से पैदल जाना पड़ता है अथवा स्पेशल वाहन करना पड़ता है. पूरे शहर में अलग-अलग स्थानों से संचालित पुलिस की विभिन्न शाखाओं के मुख्यालय भी एक ही स्थान पर हो जायेंगे.
कई आधुनिक सुविधाओं से लैस देश के सबसे हाईटेक पुलिस भवन का 12 अक्तूबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उद्घाटन किया था. सीएम ने डीजीपी को निर्देश दिये थे कि वह जल्दी से इसमें शिफ्ट भी कर जायें. इस पर अमल करने को डीजीपी ने केएस द्विवेदी ने आला अफसरों के साथ मीटिंग करके विचार-विमर्श किया.
निर्णय हुआ कि नवंबर में नये भवन में शिफ्ट हो जायेंगे. एक नवंबर से सामान, तकनीकी संसाधन आदि को शिफ्ट करने की प्रक्रिया शुरू होगी लेकिन, इमारत का अभी तक हस्तांतरण ही नहीं हुआ है. इस कारण शिफ्टिंग का कार्य अटका हुआ है. एडीजी (मुख्यालय) संजीव कुमार सिंघल ने कहा कि सरदार पटेल भवन का अभी हस्तांतरण नहीं हुआ है. जैसे ही यह हो जायेगा हम शिफ्ट कर जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version