फुलवारीशरीफ : अप्रैल 2019 से लागू हो जायेगा सीएफएमएस

जेम पोर्टल से पारदर्शिता के साथ होगा लेन-देन: डॉ एस सिद्धार्थ फुलवारीशरीफ : बिहार सरकार के वित्त विभाग के प्रधान सचिव डॉ एस सिद्धार्थ ने कहा की भारत सरकार के सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली (पीएफएमएस) के तर्ज पर बिहार सरकार एक अप्रैल 2019 से राज्य में कोम्प्रेहेंसिव फाइनेंसियल मैनेजमेंट सिस्टम (सीएफएमएस) पोर्टल द्वारा वित्तीय प्रबंधन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2018 9:56 AM
जेम पोर्टल से पारदर्शिता के साथ होगा लेन-देन: डॉ एस सिद्धार्थ
फुलवारीशरीफ : बिहार सरकार के वित्त विभाग के प्रधान सचिव डॉ एस सिद्धार्थ ने कहा की भारत सरकार के सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली (पीएफएमएस) के तर्ज पर बिहार सरकार एक अप्रैल 2019 से राज्य में कोम्प्रेहेंसिव फाइनेंसियल मैनेजमेंट सिस्टम (सीएफएमएस) पोर्टल द्वारा वित्तीय प्रबंधन प्रणाली का शुभारंभ करने जा रही है. इस जेम पोर्टल के जरिये सभी प्रकार के वित्तीय लेन-देन की प्रक्रिया काफी सरल तरीके से हो सकेगी और इसमें पारदर्शिता भी रहेगी. इस पोर्टल को बिहार में लागू करने के लिए डेवलप कर लिया गया है और अभी ट्रेनिंग फेज में है.
इस पोर्टल के आने के बाद पहले से चले आ रहे सभी पेमेंट सिस्टम को बंद कर सीएफएमएस द्वारा कार्य किया जायेगा. डॉ सिद्धार्थ बुधवार को पटना के बिहार पशु चिकित्सा महाविद्यालय परिसर में बिहार के विश्वविद्यालयों और सरकारी संस्थानों के कर्मचारियों के बीच पीएफएमएस और जेम के उपयोग को बढ़ावा देने, जागरूकता लाने और कुशल बनाने के उद्देश्य से आयोजित कार्यशाला का उद्घाटन करने के बाद समारोह को संबोधित कर रहे थे.
तीन दिनों तक चलने वाले इस कार्यशाला का शुभारंभ बिहार सरकार के वित्त विभाग के प्रधान सचिव डॉ एस सिद्धार्थ (भाप्रसे) के साथ बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ रामेश्वर सिंह, कुलसचिव डॉ पीके कपूर और विवि के वित्त नियंत्रक गिरीश चंद्र प्रसाद द्वारा द्वीप प्रज्वलित करके किया गया.
बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ रामेश्वर सिंह ने कहा की विश्वविद्यालय अपने कार्यों के निष्पादन के लिए डिजिटल तकनीकों को लागू करने का हर संभव प्रयास कर रही है, जल्द ही विश्वविद्यालय में पे-रोल के ऑटमेशन के साथ-साथ, ई-ऑफिस प्रणाली को लागू किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version