मसौढ़ी : विवाहिता की गला दबा कर हत्या

पति, सास, व जेठ के खिलाफ प्राथमिकी सभी आरोपित फरार मसौढ़ी : धनरूआ थाना के सेवदहा गांव में दुकान खोलने के लिए रकम नहीं देने पर 25 वर्षीया विवाहिता की गला दबाकर मार डालने का एक मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में विवाहिता रेखा देवी के पिता सह नालंदा जिले के कराय परशुराय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2018 9:57 AM
पति, सास, व जेठ के खिलाफ प्राथमिकी सभी आरोपित फरार
मसौढ़ी : धनरूआ थाना के सेवदहा गांव में दुकान खोलने के लिए रकम नहीं देने पर 25 वर्षीया विवाहिता की गला दबाकर मार डालने का एक मामला प्रकाश में आया है.
इस संबंध में विवाहिता रेखा देवी के पिता सह नालंदा जिले के कराय परशुराय थाना के सांध ग्रामवासी सिद्धि राम ने बुधवार को उसके पति सह धनरूआ थाना के सेवदहा ग्रामवासी रंजन राम, सास कांति देवी व जेठ राजेश राम के खिलाफ बुधवार को नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. इधर, पुलिस ने मौके से शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया. फिलवक्त सभी आरोपित फरार बताये जाते हैं. मिली जानकारी के मुताबिक सिद्ध राम ने पांच-सात साल पूर्व अपनी पुत्री रेखा देवी की शादी रंजन राम के साथ हिंदू रीति-रिवाज से की थी. आरोप है कि शादी के कुछ दिनों बाद ही रंजन राम अपनी पत्नी के साथ अक्सर मारपीट कर उसे प्रताड़ित करने लगा.
कुछ दिन पूर्व ही आरोपितों ने उसे दुकान खोलने के लिए अपने मायके से पैसा लाकर देने को कहा और उसे घर से निकाल दिया. प्राथमिकी के मुताबिक सिद्धि राम ने कुछ रकम देकर अपनी पुत्री को ससुराल भेज दिया. आरोप है कि बीते मंगलवार की देर शाम राजेश राम ने फोन कर सिद्धि राम को उसकी पुत्री को कै-दस्त होने की सूचना दी.
इधर, बुधवार को जब सिद्धि राम सेवदहा पहुंचा तो उसे ग्रामीणों ने बताया कि उसकी पुत्री का शव घर में पड़ा है और सभी आरोपित फरार हैं. जब वह अपनी पुत्री के घर पहुंचा तो उसके कमरे में उसका शव पड़ा था. उसका आरोप है कि सभी आरोपितों ने गला दबा कर उसकी पुत्री को मार डाला है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर लिया और बाद में उसे पोस्‍टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया.

Next Article

Exit mobile version