श्मशान घाट के लिए मिलेगा दूसरा भूखंड
पटना: जगदेव पथ के सिद्धार्थ नगर मोहल्ले में स्थित विवादित भूमि के बदले श्मशान घाट के लिए दूसरा भूखंड आवंटित हो सकता है. सोमवार को हुए हंगामे के बाद जिला प्रशासन द्वारा दिये गये आश्वासन के मुताबिक चौबीस घंटे बाद महादलितों के प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात मंगलवार की सुबह मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी से करायी गयी. […]
पटना: जगदेव पथ के सिद्धार्थ नगर मोहल्ले में स्थित विवादित भूमि के बदले श्मशान घाट के लिए दूसरा भूखंड आवंटित हो सकता है. सोमवार को हुए हंगामे के बाद जिला प्रशासन द्वारा दिये गये आश्वासन के मुताबिक चौबीस घंटे बाद महादलितों के प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात मंगलवार की सुबह मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी से करायी गयी. सीएम ने पूरा मामला सुनने के बाद तीन दिनों के अंदर अधिकारियों के साथ बैठक कर हल निकालने का आश्वासन दिया है.
20 मिनट की वार्ता में सीएम की तरफ से ये संकेत मिले हैं कि श्मशान घाट के लिए दूसरा भूखंड आवंटित हो सकता है. सुबह 10.30 बजे भाकपा माले के नेता मुतरुजा अली, सत्येंद्र शर्मा, पप्पू पासवान, विनोद मांझी, महादलित वर्ग की चार महिलाएं व दो पुरुष सीएम से मिले. उनके बीच 20 मिनट वार्ता हुई. सीएम ने समस्या सुनने के बाद आश्वस्त किया कि जल्द अधिकारियों के साथ बैठक कर हल निकाला जायेगा. वह खुद स्थल का निरीक्षण करेंगे.