प्रदूषित हवा लगातार सता रही बिहार को

पटना : बिहार में पटना, मुजफ्फरपुर के बाद अब गया शहर की हवा भी प्रदूषित हो गयी है. हालांकि गया की हवा अभी तक कई बार मध्यम श्रेणी की दर्ज की जाती रही है. फिलहाल एयर क्वालिटी इंडेक्स के मुताबिक पटना, मुजफ्फरपुर की हवा ‘कष्टदायक’ और गया की हवा ‘बहुत खराब’ श्रेणी की रही. इन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2018 7:02 AM
पटना : बिहार में पटना, मुजफ्फरपुर के बाद अब गया शहर की हवा भी प्रदूषित हो गयी है. हालांकि गया की हवा अभी तक कई बार मध्यम श्रेणी की दर्ज की जाती रही है. फिलहाल एयर क्वालिटी इंडेक्स के मुताबिक पटना, मुजफ्फरपुर की हवा ‘कष्टदायक’ और गया की हवा ‘बहुत खराब’ श्रेणी की रही. इन शहरों का इंडेक्स वैल्यू क्रमश: 405, 403 और 313 रहा.
जानकारी के मुताबिक देश के 65 से अधिक शहरों की हवा की गुणवत्ता की मॉनीटरिंग की जा रही है. इसमें पटना की हवा पिछले कुछ माह से लगातार खराब दर्ज हो रही है. इन तीनों शहरों की हवा को सबसे ज्यादा प्रभावित धूल, कचरा और वाहनों के धुएं से निकलने वाले रासायनिक तत्वों ने प्रभावित किया है.

Next Article

Exit mobile version