पटना : परीक्षार्थी बना वीक्षक, स्कॉलर को बैठाया परीक्षा में
पटना : पाटलिपुत्र थाने के परीक्षा केंद्र यूएनओ डिजिटल पर रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा में परीक्षार्थी रामनरेश खुद ही वीक्षक बन गया और उसने सेटर गिरोह के स्कॉलर अमृतेश कुमार मिश्रा को परीक्षा में बैठा दिया़ हालांकि परीक्षा हॉल के अंदर चेकिंग के दौरान अमृतेश पकड़ा गया और उसने रामनरेश के नाम की जानकारी […]
पटना : पाटलिपुत्र थाने के परीक्षा केंद्र यूएनओ डिजिटल पर रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा में परीक्षार्थी रामनरेश खुद ही वीक्षक बन गया और उसने सेटर गिरोह के स्कॉलर अमृतेश कुमार मिश्रा को परीक्षा में बैठा दिया़
हालांकि परीक्षा हॉल के अंदर चेकिंग के दौरान अमृतेश पकड़ा गया और उसने रामनरेश के नाम की जानकारी दे दी़ पुलिस ने रामनरेश व अमृतेश को गिरफ्तार कर लिया है़ रामनरेश सेंटर पर कांट्रेक्ट पर कर्मचारी है़ जानकारी मिली है कि रामनरेश ने पांच लाख रुपये में नौकरी लगाने वाले गिरोह से सेटिंग की थी और परीक्षा पास कराने को एक लाख रुपये अमृतेश को दिये थे. पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गयी है़