22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी समेत कई राजनीतिक दलों के नेताओं ने कासमी के निधन पर जताया शोक, …जानें किसने क्या कहा?

पटना : किशनगंज से कांग्रेस पार्टी के लोकप्रिय सांसद मौलाना असरारुल हक साहब के निधन पर कई राजनीतिक दलों ने शोक जताया है. इनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राजद नेता तेजस्वी यादव, कांग्रेस नेता शक्ति सिंह गोहिल, मदन मोहन झा, जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव और जदयू […]

पटना : किशनगंज से कांग्रेस पार्टी के लोकप्रिय सांसद मौलाना असरारुल हक साहब के निधन पर कई राजनीतिक दलों ने शोक जताया है. इनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राजद नेता तेजस्वी यादव, कांग्रेस नेता शक्ति सिंह गोहिल, मदन मोहन झा, जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव और जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने शोक जताया है.

किसने क्या कहा?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किशनगंज के सांसद मोहम्मद असरुल हक के निधन पर शोक जताते हुए कहा हैकि वह दुखी हैं. दुख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिवार और उनके समर्थकों के साथ मेरी संवेदना है.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि ‘किशनगंज से कांग्रेस पार्टी के लोकप्रिय सांसद मौलाना असरारुल हक साहब के निधन की खबर सुनकर बेहद दुःख हुआ. मैं असरारुल हक साहब के परिजनों के प्रति अपनी गहरी शोक और संवेदना व्यक्त करता हूं.’

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किशनगंज के सांसद मो असरारुल हक कासमी के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि ‘मो असरारुल हक कासमी राजनीति में अपनी सुचिता और सरल हृदय के लिए जाने जाते थे. सामाजिक कार्यों में उनकी गहरी अभिरुचि थी और वे अपने क्षेत्र में काफी लोकप्रिय थे. किशनगंज में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की स्थापना में उनका अहम योगदान था. उनके निधन से सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है.’ साथ ही कहा कि दिवंगत आत्मा की चिर शांति तथा उनके परिजनों, प्रशंसकों और समर्थकों से दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.

राजद नेता व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि अर्पित की है. उन्होंने लिखा है- ‘किशनगंज के लोकप्रिय सांसद मौलाना असरारूल हक के असामयिक निधन पर गहरी शोक संवेदना प्रकट भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हू. भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें.’

कांग्रेस नेता व बिहार के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने भी शोक जताते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है- ‘कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और बिहार के किशनगंज से सांसद मौलाना असरारुल हक कासमी के अचानक निधन की खबर सुनकर स्तब्ध हूं. हक साहब नेक दिल इंसान और जनता में अति लोकप्रिय थे. उनकी कमी जनता और कांग्रेस पार्टी को बेहद खलेगी. उनके निधन पर मैं अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त करता हूं.’

बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष मदन मोहन झा ने भी कांग्रेसी नेता के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने लिखा है- ‘किशनगंज से कांग्रेस सांसद मौलाना असरारुल हक साहब के निधन का दुखद समाचार मिला. इनके निधन से बिहार तथा सीमांचल की राजनीति को अपूरणीय क्षति हुई है. ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति और परिजनों को दु:ख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं.’

जन अधिकार पार्टी के संरक्षक व मधेपुरा सांसद पप्पू यादव ने भी ट्वीट कर शोक जताया है. उन्होंने लिखा है- ‘आज सीमांचल ने एक और बड़े रहनुमा, अपना सपूत खो दिया. किशनगंज लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के सांसद मौलाना असरारुल हक कासमी साहब का आज तड़के इंतकाल हो गया. मैं काफी गमज़दा हूं. उनके रूह को सुकून और उनके अपनों और समर्थकों को सब्र अता करें ईश्वर. मेरी पूरी संवेदना उनके परिजनों के साथ है.’

जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने भी ट्वीट कर शोक जताया है. उन्होंने लिखा है- ‘किशनगंज के सांसद मौलाना असरारुल हक के असामयिक निधन की खबर दुखदायी है. उनके अनंत यात्रा पर जाने से बिहार ने शिक्षा के प्रति सजग एक नेता खो दिया. भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें..!! नमन और श्रद्धांजलि…!!’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें