पटना : नैक मान्यता और कर्मियों के खाली पदों को भरने का प्रयास करे विवि : राज्यपाल
पटना : राज्यपाल लालजी टंडन ने राज्य में उच्च शिक्षा की व्यवस्था को सुधारने के लिए व्यापक स्तर पर एक-एक विश्वविद्यालय की अलग से समीक्षा बैठक शुरू की है. इसी क्रम में शुक्रवार को मुंगेर विश्वविद्यालय की समीक्षा की गयी. इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि नैक मान्यता के लिए आधारभूत संरचना विकसित करने की […]
पटना : राज्यपाल लालजी टंडन ने राज्य में उच्च शिक्षा की व्यवस्था को सुधारने के लिए व्यापक स्तर पर एक-एक विश्वविद्यालय की अलग से समीक्षा बैठक शुरू की है. इसी क्रम में शुक्रवार को मुंगेर विश्वविद्यालय की समीक्षा की गयी. इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि नैक मान्यता के लिए आधारभूत संरचना विकसित करने की जरूरत है.
इसके लिए राज्य सरकार सभी स्तर पर मदद करने के लिए तैयार है, तो फिर विश्वविद्यालय के स्तर पर शिथिलता क्यों बरती जा रही है. संस्थान के स्तर पर इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी.
उन्होंने मुंगेर विश्वविद्यालय के कॉलेजों में भी नैक मान्यता के प्रति अपेक्षित सजगता में कमी पर चिंता व्यक्त की और कुलपति को आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया.