शरद यादव को लालू परिवार की बेनामी संपत्ति लगती है जायज : सुशील मोदी

पटना:बिहारके उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीटकर कहा कि लोकतांत्रिक जनता दल के नेता शरद यादव को लालू परिवार की बेनामी संपत्ति जायज लगती है. इसलिए वे जदयू से बगावत कर राजद का साथ देने लगे. वे राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर अमर्यादित टिपण्णी करते हैं, लेकिन गांधी परिवार को लाभ पहुंचाने वाले अगस्ता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2018 10:39 PM

पटना:बिहारके उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीटकर कहा कि लोकतांत्रिक जनता दल के नेता शरद यादव को लालू परिवार की बेनामी संपत्ति जायज लगती है. इसलिए वे जदयू से बगावत कर राजद का साथ देने लगे. वे राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर अमर्यादित टिपण्णी करते हैं, लेकिन गांधी परिवार को लाभ पहुंचाने वाले अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकाप्टर घोटाला में 255 करोड़ रुपये की दलाली खाने के आरोपी क्रश्चियिन मिशेल को दुबई से पकड़ कर लाने पर चुप्पी साध लेते हैं. लालू-गांधी परिवार की संपत्ति बचाने के लिए शरद यादव कालाधन पर प्रहार करने वाली एनडीए सरकार के खिलाफ गोलबंदी कर रहे हैं.

एक अन्य ट्वीट कर सुशील मोदीमें कहा है कि ब्रिटिश सरकार ने गोल्डन वीसा निलंबित कर विजय माल्या जैसे बड़े आर्थिक अपराधियों को करारा झटका दिया. यूपीए शासन के दौरान 70 से ज्यादा भारतीय अरबपतियों ने यह वीसा हासिल कर आर्थिक अपराध के बाद देश छोड़ने का इंतजाम कर लिया था. गोल्डेन वीसा पर रोक एनडीए सरकार की बड़ी राजनीतिक सफलता है.

Next Article

Exit mobile version