सैन्य अधिकारियों में पांच बिहार के, गया ओटीए से 165 सैन्य अधिकारी देश को समर्पित
कंचन गया : अफसर प्रशिक्षण अकादमी (आेटीए) के ड्रिल मैदान में शनिवार की सुबह 14वीं पासिंग आउट परेड व पिपिंग सेरेमनी के बाद देश काे 165 सैन्य अधिकारी समर्पित किये गये. तीन अन्य रॉयल भूटान के आर्मी कैडेट्स भी सैन्य अधिकारी बने. टेक्निकल एंट्री स्कीम (टीइएस) के 97 कैडेट्स एक साल का बुनियादी प्रशिक्षण प्राप्त […]
कंचन
गया : अफसर प्रशिक्षण अकादमी (आेटीए) के ड्रिल मैदान में शनिवार की सुबह 14वीं पासिंग आउट परेड व पिपिंग सेरेमनी के बाद देश काे 165 सैन्य अधिकारी समर्पित किये गये. तीन अन्य रॉयल भूटान के आर्मी कैडेट्स भी सैन्य अधिकारी बने.
टेक्निकल एंट्री स्कीम (टीइएस) के 97 कैडेट्स एक साल का बुनियादी प्रशिक्षण प्राप्त कर तकनीकी शिक्षा के लिए देश के तकनीकी संस्थान मिलिटरी कॉलेज अॉफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड मेकैनिकल इंजीनियरिंग, सिकंदराबाद, मिलिटरी कॉलेज अॉफ टेलीकॉम्यूनिकेशंस इंजीनियरिंग, मऊ व कॉलेज अॉफ मिलिटरी इंजीनियरिंग, पुणे से इंजीनियरिंग में स्नातक डिग्री प्राप्त करने के लिए भेजे गये. देश काे समर्पित सैन्य अधिकारियाें में पांच बिहार के हैं. 165 सैन्य अधिकारियाें में टीइएस क्रमांग 32 के 128 व स्पेशल कमीशन अफसर (एससीआे) क्रमांक 41 के 37 कैडेट्स शामिल हैं.
नवादा के राजन बने सैन्य अफसर : बिहार के कुल पांच सैन्य अधिकारियाें में बक्सर के सिमरी थाने के केशाेपुर गांव के रहनेवाले अंजनी कुमार मिश्रा, माेतिहारी के अगरावां मुहल्ले के आैसफ तेहमी, वैशाली के पुरखाैली के रहनेवाले सत्यम मिश्रा, नवादा के रूपाै पाेस्ट अंतर्गत तेलारी गांव के रहनेवाले राजन कुमार व सीवान के सूर्यबलिया के रहनेवाले अतुल प्रताप सिंह शामिल हैं.
बक्सर के अंजनी काे मिले साेर्ड अॉफ अॉनर व गाेल्ड मेडल 14वीं पासिंग आउट परेड में बक्सर के अंजनी कुमार मिश्र काे साेर्ड अॉफ अॉनर व गाेल्ड मेडल से नवाजा गया. परेड की सलामी व निरीक्षण रॉयल भूटान आर्मी के मुख्य अॉपरेशन अधिकारी सह मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल बातू शेरिंग ने किया. मुख्य मेजबानी जीआेसी इन सी आर्मी ट्रेनिंग कमान के लेफ्टिनेंट जनरल पीसी थिम्मिया(वीएसएम) ने की. आगवानी आेटीए, गये के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल सुनील श्रीवास्तव (वीएसएम व बार) व आेटीए के डिप्टी कमांडेंट मेजर जनरल केजे बाबू (युद्ध सेवा मेडल) ने किया. निरीक्षण अधिकारी ने प्रशिक्षण के दाैरान बेहतर प्रदर्शन करनेवाले कैडेट्स काे पुरस्कृत भी किया. गुरेज कंपनी काे आेवरअॉल बेहतर प्रदर्शन के लिए दूसरी बार चीफ अॉफ अार्मी स्टाफ बैनर प्रदान किया गया.
श्रेष्ठ प्रदर्शन करनेवाले प्लाटून कैडेट क्वार्टर मास्टर बिहार के बक्सर के रहनेवाले अंजनी कुमार मिश्र काे साेर्ड अॉफ अॉनर व गाेल्ड मेडल मिला. विंग कैडेट एडजुटेंट दीपांशु अग्रवाल काे सिल्वर मेडल व विंग कैडेट कैप्टन हर्षित बर्गाेती काे ब्रांज मेडल के अलावा एससीआे में सभी क्षेत्राें में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले बटालियन कैडेट एडजुटेंट सिकंदर सिंह काे सिल्वर मेडल से सम्मानित किया गया.