पटना : पुलिस मुख्यालय ने नव प्रोन्नत 2775 पुलिसकर्मियों की नव तैनाती स्थल पर पदभार ग्रहण करने की जिलों से रिपोर्ट मांगी है. सभी को 14 दिसंबर तक प्रोन्नति आदेश पर अमल करना है. पुलिस मुख्यालय ने पांच दिसंबर को 1452 सहायक अवर निरीक्षक को पुलिस अवर निरीक्षक के पद पर प्रोन्नति दी थी. वहीं, 1322 सिपाहियों को सहायक अवर निरीक्षक के पद पर प्रोन्नति दी गयी है. प्रोन्नति के साथ ही इनका दूसरे जिलों में तबादला भी कर दिया गया है.
प्रोन्नति पाने वाले सभी पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से नयी तैनाती वाले स्थान पर पदभार ग्रहण करने के आदेश हैं. पुलिस मुख्यालय ने सभी वरीय एसपी और एसपी से रिपोर्ट मांगी है कि वह प्रोन्नति पाने वाले सिपाही और सहायक अवर निरीक्षकों की सेवा पुस्तिका में प्रविष्टियों की जांच कर पुलिस मुख्यालय को अवगत करा दें. साथ ही प्रोन्नति पाने वाले पुलिस कर्मियों को नयी तैनाती पर पदभार ग्रहण करने के लिए मुक्त कर दें.