पटना : पुलिसकर्मियों ने 14 तक ज्वाइन नहीं किया तो होगी कार्रवाई

पटना : पुलिस मुख्यालय ने नव प्रोन्नत 2775 पुलिसकर्मियों की नव तैनाती स्थल पर पदभार ग्रहण करने की जिलों से रिपोर्ट मांगी है. सभी को 14 दिसंबर तक प्रोन्नति आदेश पर अमल करना है. पुलिस मुख्यालय ने पांच दिसंबर को 1452 सहायक अवर निरीक्षक को पुलिस अवर निरीक्षक के पद पर प्रोन्नति दी थी. वहीं, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2018 9:09 AM

पटना : पुलिस मुख्यालय ने नव प्रोन्नत 2775 पुलिसकर्मियों की नव तैनाती स्थल पर पदभार ग्रहण करने की जिलों से रिपोर्ट मांगी है. सभी को 14 दिसंबर तक प्रोन्नति आदेश पर अमल करना है. पुलिस मुख्यालय ने पांच दिसंबर को 1452 सहायक अवर निरीक्षक को पुलिस अवर निरीक्षक के पद पर प्रोन्नति दी थी. वहीं, 1322 सिपाहियों को सहायक अवर निरीक्षक के पद पर प्रोन्नति दी गयी है. प्रोन्नति के साथ ही इनका दूसरे जिलों में तबादला भी कर दिया गया है.

प्रोन्नति पाने वाले सभी पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से नयी तैनाती वाले स्थान पर पदभार ग्रहण करने के आदेश हैं. पुलिस मुख्यालय ने सभी वरीय एसपी और एसपी से रिपोर्ट मांगी है कि वह प्रोन्नति पाने वाले सिपाही और सहायक अवर निरीक्षकों की सेवा पुस्तिका में प्रविष्टियों की जांच कर पुलिस मुख्यालय को अवगत करा दें. साथ ही प्रोन्नति पाने वाले पुलिस कर्मियों को नयी तैनाती पर पदभार ग्रहण करने के लिए मुक्त कर दें.

अंगरक्षकों का तबादला स्थगित : माननीयों की सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों के लिए अच्छी खबर है. जिन अंगरक्षकों का दूसरे जिले में तबादला हो गया है उनको विरामित न करने का आदेश जारी कर दिया गया है.
पुलिस मुख्यालय ने 15 नवंबर को प्रदेश स्तर पर पुलिसकर्मियों को जोन से बाहर तबादला किया था. अपर पुलिस महानिदेशक मुख्यालय ने सभी वरीय पुलिस अधीक्षक और एसपी को फैक्स जारी किया है कि वे विधानसभा सदस्य, विधान पार्षद, सांसद, हाईकोर्ट के न्यायाधीशों आदि के साथ प्रतिनियुक्त अंगरक्षकों को स्थानांतरित जिलों के लिए विरमित न किया जाये. अंगरक्षक ड्यूटी से लौटाये जाने पर ही उनको विरमित किया जाये.

Next Article

Exit mobile version