Advertisement
मौसम में बदलाव जारी, पारा स्थिर, पड़ेगा कुहासा और दिखाई देगी धुंध
पटना : मौसम में बदलाव जारी है. बीते दो तीनों से तापमान घट-बढ़ रहा है. शनिवार को जहां नौ डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. वहीं रविवार को शहर के न्यूनतम तापमान में एक डिग्री की वृद्धि हुई और न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार राजधानी सहित आसपास […]
पटना : मौसम में बदलाव जारी है. बीते दो तीनों से तापमान घट-बढ़ रहा है. शनिवार को जहां नौ डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. वहीं रविवार को शहर के न्यूनतम तापमान में एक डिग्री की वृद्धि हुई और न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार राजधानी सहित आसपास के जिलों में स्थिति सामान्य बनी हुई है. फिलहाल दो-तीन दिनों में कोई विशेष अंतर नहीं आयेगा, लेकिन मौसम केंद्र की रिपोर्ट है कि अब कुहासा और धुंध का प्रकोप शुरू हो जायेगा. बीते दो-तीन दिनों से इसकी स्थिति बन रही है और अगले पांच दिनों तक संभावना है कि पूरे शहर में कुहासा और धुंध का प्रकोप बढ़े.
गया सबसे ठंडा : रविवार को गया सबसे अधिक ठंडा रहा. गया का न्यूनतम सामान्य से चार डिग्री कम 6.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं पटना का अधिकतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अभी तेज ठंडक के लिए लोगों को इंतजार करना होगा.
कनकनी वाली ठंडक दिसंबर के अंत और जनवरी के शुरुआती दौर में पड़ने की संभावना है. हालांकि मौसम केंद्र के वैज्ञानिकों ने बताया कि इस बार बीते वर्ष की अपेक्षा थोड़ी जल्दी से ठंडक की शुरुआत हो जायेगी.
लगातार 12वें दिन भी पटना की हवा ‘कष्टदायक’: पटना की हवा लगातार बारह वें दिन भी ‘कष्टदायक’ रही. रविवार को हवा में आंशिक सुधार नहीं हो पा रहा. पिछले दो तीन दिन से पटना की एयर इंडेक्स क्वालिटी वैल्यू 410 के नीचे रही. हालांकि रविवार को इंडेक्स वैल्यू 219 दर्ज की गयी. यह इंडेक्स वैल्यू नोयडा 424 से कुछ ही कम रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement