पटना : गुरुपर्व में बचा एक माह, संगत के लिए बनेगी टेंट सिटी

पांच हजार संगत के ठहरने को कंगन घाट पर होगा निर्माण पटना सिटी : श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के 352 वें प्रकाश पर्व का मुख्य समारोह 13 जनवरी को तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में मनाया जायेगा. इसके लिए प्रबंधक कमेटी की ओर तैयारी भी आरंभ हो गयी है. इधर, पर्यटन विभाग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2018 9:42 AM
पांच हजार संगत के ठहरने को कंगन घाट पर होगा निर्माण
पटना सिटी : श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के 352 वें प्रकाश पर्व का मुख्य समारोह 13 जनवरी को तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में मनाया जायेगा. इसके लिए प्रबंधक कमेटी की ओर तैयारी भी आरंभ हो गयी है. इधर, पर्यटन विभाग की ओर से देश-विदेश से आने वाली सिख संगत के ठहरने के लिए पांच हजार की क्षमता वाली टेंट सिटी व लंगर हाॅल के निर्माण की योजना कंगन घाट पर बनायी गयी है.
इसकी तैयारियों को लेकर सोमवार को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में मुख्य सचिवालय के सभागार में बैठक बुलायी गयी है. बैठक में गृह विभाग, शिक्षा, नगर विकास विभाग, आपदा प्रबंधन, ऊर्जा भवन, सूचना व जनसंपर्क, पर्यटन, स्वास्थ्य व पथ निर्माण विभाग समेत अन्य विभागों के प्रधान सचिव के साथ प्रमंडलीय आयुक्त, जिलाधिकारी पटना व वैशाली, नगर आयुक्त, वरीय पुलिस अधीक्षक, महाप्रबंधक व मंडल रेल प्रबंधक के साथ प्रबंधक कमेटी के महासचिव शामिल होंगे. महासचिव ने बताया कि कंगन घाट पर पांच हजार संगत के ठहरने की व्यवस्था के लिए टेंट सिटी व लंगर हाॅल का निर्माण होगा, जबकि रिसेप्शन व कंट्रोल रूम भी कार्य करेंगे.
प्रभातफेरी से होगा आगाज : महासचिव ने बताया कि प्रकाश पर्व का आगाज एक जनवरी से आरंभ हो रही 11 दिवसीय प्रभातफेरी से होगी. प्रकाश पर्व को लेकर निकलने वाली प्रभातफेरी का समापन 11 जनवरी को बड़ी प्रभातफेरी से होगा. 12 जनवरी को गायघाट स्थित बड़ी संगत गुरुद्वारा से नगर कीर्तन निकाला जायेगा, जो तख्त साहिब तक आयेगा.
इसके अगले दिन 13 जनवरी को प्रकाश पर्व का मुख्य समारोह तख्त साहिब में मनाया जायेगा. महासचिव ने बताया कि प्रकाश पर्व को लेकर श्री गुरु ग्रंथ साहिब का अखंड पाठ दस जनवरी गायघाट स्थित बड़ी संगत गुरुद्वारा में व 11 जनवरी को मध्य रात अमृत बेला में तख्त साहिब में अखंड पाठ रखा जायेगा. इसका समापन मुख्य समारोह के दिन होगा. प्रकाश पर्व में कवि व कीर्तन दरबार का आयोजन होगा.
साथ ही चारों तख्तों के जत्थेदार व संत महापुरुष भी प्रकाश पर्व में शामिल होने के लिए गुरुघर आयेंगे. महासचिव ने बताया कि लगभग एक लाख से अधिक सिख संगत प्रकाश पर्व में शामिल होने गुरुघर आयेगी

Next Article

Exit mobile version