बिहार मे शिक्षा व्यवस्था पर तेजस्वी ने ट्वीट कर सरकार पर बोला हमला, जदयू ने कसा तंज, दी नसीहत

पटना : बिहार में शिक्षा व्यवस्था को लेकर केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री व राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के बिहार सरकार पर हमले के बाद राजद नेता तेजस्वी यादव का हमला करना जदयू को पसंद नहीं आया. तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर बिहार सरकार पर हमला बोलते हुए ट्वीट किया है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2018 11:31 AM

पटना : बिहार में शिक्षा व्यवस्था को लेकर केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री व राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के बिहार सरकार पर हमले के बाद राजद नेता तेजस्वी यादव का हमला करना जदयू को पसंद नहीं आया. तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर बिहार सरकार पर हमला बोलते हुए ट्वीट किया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार की शिक्षा व्यवस्था में ऐसा कुख्यात ‘नालंदा मॉडल’ स्थापित किया है कि हर स्कूली और विश्वविधालय (विश्वविद्यालय) स्तरीय परीक्षा, चयन आयोग समेत सभी परीक्षाओं का पर्चा लीक करना और कराना शासकीय परंपरा का हिस्सा बना दिया है. मालूम हो कि बिहार में बीएसएससी की परीक्षा में पर्चा लीक होने की खबर आयी थी.

तेजस्वी यादव का बिहार की शिक्षा व्यवस्था पर ट्वीट किये जाने के बाद एक शब्द में अशुद्धि को लेकर जदयू ने राजद नेता पर तंज कसा है. जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने ट्वीट में अशुद्धि को लेकर ट्वीट किया है कि ”शिक्षा की बात आपसे नहीं हो पायेगी. आगे विश्वविद्यालय में पढ़े किसी सक्षम व्यक्ति से ‘विश्वविद्यालय’ और ‘विश्वविधालय’ में अंतर समझने का प्रयास करें, तब फिर शिक्षा पर कुछ ट्वीट करें. शिक्षा पर बात आपकी सीमा से दूर है.” साथ ही कहा है कि ”आप दिल्ली, पटना अदालत में सम्पत्ति, बंगला बचाने में लगे रहे.!”

Next Article

Exit mobile version