पटना : समाज के हर वर्ग को लगना चाहिए कि जदयू उनकी पार्टी है : आरसीपी
अतिपिछड़ा सम्मेलन की सफलता पर सम्मान समारोह का आयोजन पटना : जदयू ने सोमवार को अतिपिछड़ा सम्मेलन की सफलता के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया. इसमें अतिपिछड़ा समाज से आने वाले मंत्री, प्रदेश व जिला स्तर के लगभग चार सौ नेताओं को सम्मानित किया गया. बिहार राज्य संस्कृत बोर्ड की अध्यक्ष डॉ भारती मेहता […]
अतिपिछड़ा सम्मेलन की सफलता पर सम्मान समारोह का आयोजन
पटना : जदयू ने सोमवार को अतिपिछड़ा सम्मेलन की सफलता के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया. इसमें अतिपिछड़ा समाज से आने वाले मंत्री, प्रदेश व जिला स्तर के लगभग चार सौ नेताओं को सम्मानित किया गया.
बिहार राज्य संस्कृत बोर्ड की अध्यक्ष डॉ भारती मेहता को विशेष तौर पर सम्मानित किया गया. अतिपिछड़ा सम्मेलन एवं रोड शो की सफलता पर बधाई देते हुए राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) व संसदीय दल के नेता आरसीपी सिंह ने कहा कि हमारे दल की सफलता इस बात में है कि पूरे समाज को लगे कि जदयू उनकी पार्टी है.
हमें पता होना चाहिए कि हम किस रास्ते पर चल रहे हैं और कौन-सा नेता हमें सही रास्ते पर ले जा सकता है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रयत्न से अतिपिछड़ा वर्ग के लोग समाज की मुख्यधारा में हैं. समारोह के दौरान विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी, विधान पार्षद ललन सर्राफ, प्रदेश महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी अनिल कुमार, जदयू मीडिया सेल के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अमरदीप मौजूद रहे.
इन्हें किया सम्मानित
मंत्री कपिलदेव कामत, शैलेश कुमार, मदन सहनी, राज्यसभा सदस्य रामनाथ ठाकुर, कहकशां परवीन, विधायक बीमा भारती, विद्यासागर निषाद, अजय कुमार मंडल, लक्ष्मेश्वर राय, सुबोध राय, पूर्व विधान पार्षद चन्द्रेश्वर चन्द्रवंशी, गुंजेश्वर साह, दिलेश्वर कामत, प्रदेश महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी डॉ नवीन कुमार आर्य, प्रदेश प्रवक्ता डॉ भारती मेहता, अंजुम आरा आदि.