पटना : तेजस्वी ने विपक्षी दलों के साथ बैठक कर दिये टिप्स, कहा- सीटों का तालमेल जल्द

पटना : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सभी विपक्षी दलों के साथ सोमवार को बैठक की. इस दौरान उन्होंने आगामी रणनीति पर चर्चा की और सभी सदस्यों को कुछ जरूरी टिप्स दिये कि आगामी चुनाव की तैयारी के लिए उन्हें किस तरह की तैयारी करनी है. किन बातों को ध्यान रखना है.कैसे किस तरह से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2018 7:29 AM
पटना : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सभी विपक्षी दलों के साथ सोमवार को बैठक की. इस दौरान उन्होंने आगामी रणनीति पर चर्चा की और सभी सदस्यों को कुछ जरूरी टिप्स दिये कि आगामी चुनाव की तैयारी के लिए उन्हें किस तरह की तैयारी करनी है. किन बातों को ध्यान रखना है.कैसे किस तरह से सत्तारूढ़ दल को घेरना है. इस बैठक की शुरुआत में उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की तरफ से सभी को शुभकामनाएं दीं.
साथ ही कहा कि सीटों का तालमेल जल्द ही होना चाहिए और आकलन एक-एक सीट के आधार पर होना चाहिए. सबसे महत्वपूर्ण बात है कि सभी विपक्षी दलों के लोगों का एकजुट होकर एक साथ आना. अगर सभी लोग एक साथ नहीं आये, तो संविधान खत्म कर दिया जायेगा. सबसे ज्यादा फोकस प्री-पोल (चुनाव के पहले) एलायंस पर करने की जरूरत है. चुनाव के बाद भी इस तरह के राजनीतिक गठबंधन के प्रति संभावना बनाये रखने की जरूरत है.
उन्होंने कहा कि हमेशा यह सोचना चाहिए कि राज्य की राजनीति और वहां की सफलता राष्ट्रीय राजनीति की तेवर बदलेगी. कांग्रेस एक पार्टी है, उनकी भूमिका भी काफी महत्वपूर्ण है. परंतु उन्हें हर क्षेत्र या राज्य के मजबूत दल को महत्वपूर्ण निर्णय मसलन मुद्दे और अन्य दलों को भी शामिल करना चाहिए.
किसानों, नौजवानों और लहूलुहान अर्थव्यवस्था के मद्देनजर सभी दलों को मुद्दा आधारित संघर्ष के लिए लोगों को प्रेरित करने की जरूरत है.
उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़े वर्ग और अल्पसंख्यकों को लगातार मुख्यधारा से बहिष्कृत करने की कार्रवाई हो रही है. केंद्रीय एजेंसियों का लगातार दुरुपयोग करते हुए विपक्ष के नेताओं को प्रताड़ित किया जा रहा है. तानाशाही मिजाज में देश में अघोषित इमरजेंसी लगा दी गयी है. संवैधानिक संस्थाओं को मृतप्राय किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version