पटना : नर्सिंग छात्रा की मौत मामले में जांच करने पहुंची टीम
पटना : इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान में विगत दिनों हुई नर्सिंग छात्रा की मौत की जांच करने स्वास्थ्य विभाग की टीम सोमवार को संस्थान पहुंची. टीम के सदस्यों ने नर्सिंग कॉलेज के प्रिंसिपल से मुलाकात की और छात्रा की मौत के बारे में पूछताछ की. इतना ही नहीं टीम के सदस्यों ने बीएससी नर्सिंग की सभी […]
पटना : इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान में विगत दिनों हुई नर्सिंग छात्रा की मौत की जांच करने स्वास्थ्य विभाग की टीम सोमवार को संस्थान पहुंची. टीम के सदस्यों ने नर्सिंग कॉलेज के प्रिंसिपल से मुलाकात की और छात्रा की मौत के बारे में पूछताछ की. इतना ही नहीं टीम के सदस्यों ने बीएससी नर्सिंग की सभी छात्राओं से मुलाकात की और आत्महत्या करने के बाद हुई मौत के बारे में पूछताछ की.
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी करीब दो घंटे तक नर्सिंग कॉलेज व हॉस्टल में रहें. इसके बाद वह रिपोर्ट बनाकर विभाग चले गये. अधिकारियों की माने तो टीम के अधिकारी एक दो दिन और संस्थान आयेंगे उसके बाद फाइनल रिपोर्ट बना कर स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव को देंगे. इधर स्वास्थ्य विभाग के टीम आने के बाद संस्थान परिसर में चर्चा का माहौल तेज हो गया है.
उल्लेखनीय है कि 4 दिसंबर को आईजीआईएमएस में बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई कर रही खुशबू कुमारी ने हॉस्टल में आत्महत्या करने का प्रयास किया इलाज के दौरान छात्रा की मौत हो गयी. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने जांच टीम गठित किया. टीम के सदस्य जांच कर रिपोर्ट प्रधान सचिव को देंगे इसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.