पटना : थाने के मालखाने में जाकर की जायेगी शराब की जांच

पटना : डीएम कुमार रवि की अध्यक्षता में सोमवार समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में बिहार मद्य निषेध और उत्पाद अधिनियम 2016 व (संशोधन) अधिनियम के तहत जब्त शराब और नष्ट करने तथा वाहनों के अधिहरण से संबंधित समीक्षात्मक बैठक की गयी. समीक्षात्मक बैठक में डीएम ने बैठक में मौजूद पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2018 8:16 AM
पटना : डीएम कुमार रवि की अध्यक्षता में सोमवार समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में बिहार मद्य निषेध और उत्पाद अधिनियम 2016 व (संशोधन) अधिनियम के तहत जब्त शराब और नष्ट करने तथा वाहनों के अधिहरण से संबंधित समीक्षात्मक बैठक की गयी. समीक्षात्मक बैठक में डीएम ने बैठक में मौजूद पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि दिनांक 18 दिसंबर तक जब्त शराब का अधिहरण प्रस्ताव सभी थानाें से प्राप्त कर लें. 18 दिसंबर के बाद वरीय दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की संयुक्त टीम थाने के मालखाने में जाकर भौतिक सत्यापन करेगी.
जिलाधिकारी ने कहा कि यदि संयुक्त टीम के द्वारा प्रतिवेदित किया जाता है, कि शत-प्रतिशत शराब का अधिहरण व विनष्टीकरण प्रस्ताव नहीं भेजा गया, तो इसके लिए दोषी पदाधिकारी के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी.
सहायक आयुक्त उत्पाद, पटना को अधिहरित वाहनों की नीलामी का कार्य इस माह के अंत तक सभी अनुमंडल पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर संपन्न कराने के निर्देश दिये गये. बैठक में डीएम के साथ नोडल पदाधिकारी उत्पाद व मद्य निषेध राजेश कुमार, विशेष लोक अभियोजक मो हैदर, सहायक आयुक्त उत्पाद, पुलिस उपाधीक्षक रेल तथा वरीय आरक्षी अधीक्षक के मद्य निषेध कोषांग प्रभारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version