profilePicture

फतुहा : किशोर की मौत से नाराज लोगों ने आठ घंटे तक एनएच रखा जाम

डीसीएलआर और सीओ के आश्वासन से छूटा जाम रविवार को हादसे में किशोर की हो गयी थी मौत फतुहा : फतुहा-बख्तियारपुर स्टेट हाईवे पर बीते रविवार की शाम फतुहा थाना क्षेत्र के दरियापुर नया टोला के पास ट्रैक्टर के टक्कर से बाइक सवार किशोर सुमित कुमार की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने दूसरे दिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2018 8:20 AM
डीसीएलआर और सीओ के आश्वासन से छूटा जाम
रविवार को हादसे में किशोर की हो गयी थी मौत
फतुहा : फतुहा-बख्तियारपुर स्टेट हाईवे पर बीते रविवार की शाम फतुहा थाना क्षेत्र के दरियापुर नया टोला के पास ट्रैक्टर के टक्कर से बाइक सवार किशोर सुमित कुमार की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने दूसरे दिन सोमवार को भी आठ घंटे तक स्टेट हाइवे को जाम कर दिया.
सड़क पर टायर जला कर आगजनी के साथ-साथ बीच सड़क पर वाहनों के चक्के की हवा खोल दी. इस दौरान सड़क के दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गयी. यह तो शुक्र था कि जाम में ज्यादातर फंसे वाहन किसी तरह वापस होकर पटना-बख्तियारपुर फोरलेन सड़क के रास्ते निकलते गये. वहीं, इस मार्ग पर ऑटो का परिचालन बंद रहा. इस दौरान इस क्षेत्र से गुजरने वाले यात्री दिनों भर परेशान रहे.
आक्रोशित लोग ट्रैक्टरचालक को घटनास्थल पर बुलाने की मांग कर रहे थे. घटनास्थल पर एक एएसआई व दो तीन पुलिसकर्मी के अलावा कोई अधिकारी के नहीं आने पर लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. उधर, आसपास के कई थानों के पुलिसकर्मी बुलाये गये, लेकिन सभी घटनास्थल पर जाने से हिचकते रहे.
जाम सात बजे सुबह से ही शुरू हुआ. दो बजे पटना सिटी के अनुमंडल पदाधिकारी राजेश रौशन के प्रतिनिधि डीसीएलआर अखिलेश कुमार व फतुहा अंचलाधिकारी शैलेश कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंच कर मृतक के परिजन को मुआवजे के तौर पर चार लाख रुपये देने का आश्वासन दिया.
बीडीओ मृत्युंजय कुमार ने पारिवारिक लाभ के तहत बीस हजार रुपये दिये व समाजसेवी टुनटुन यादव ने सहायता राशि प्रदान की. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने जाम को हटा लिया.

Next Article

Exit mobile version