पटना : एडवा का भाजपा भगाओ बेटी बचाओ पर प्रदर्शन

पटना : अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति (एडवा) की बिहार राज्य कमेटी ने सोमवार को भाजपा भगाओ-बेटी बचाओ प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी गांधी मैदान से निकल कर जेपी गोलंबर, फ्रेजर रोड होते हुए डाकबंगला चौराहे तक गये. वहां भारी पुलिस बल के साथ प्रदर्शनकारी महिलाओं की नोक-झोंक हुई. बाद में एडवा के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2018 8:23 AM
पटना : अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति (एडवा) की बिहार राज्य कमेटी ने सोमवार को भाजपा भगाओ-बेटी बचाओ प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी गांधी मैदान से निकल कर जेपी गोलंबर, फ्रेजर रोड होते हुए डाकबंगला चौराहे तक गये. वहां भारी पुलिस बल के साथ प्रदर्शनकारी महिलाओं की नोक-झोंक हुई.
बाद में एडवा के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से मिल कर मांगपत्र सौंपा. इस प्रदर्शन में एडवा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामपरी, राज्य अध्यक्ष नीलम देवी, सचिव गीता सागर, कोषाध्यक्ष सुनीता कुमारी, संयुक्त सचिव सरिता पांडेय, पुष्पा कुमारी, उर्मिला देवी, शांति देवी सहित अन्य महिलाएं शामिल हुईं. इससे पहले गांधी मैदान में गांंधी मूर्ति के पास एक सभा का आयोजन किया गया. इसे मुख्यरूप से एडवा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामपरी, गीता सागर, एसएफआई नेता कुमार निशांत, डीवाईएफआई राज्य अध्यक्ष मनोज कुमार चन्द्रवंशी ने संबोधित किया.
वक्ताओं ने कहा कि राज्य के अन्दर महिलाओं एवं बच्चियों के साथ बलात्कार, यौन शोषण तथा अपराध की घटना में वृद्धि हुई है. जदयू-भाजपा सरकार के पास इसका कोई जवाब नहीं है. नीतीश कुमार को अपने पद पर बने रहने का नैतिक अधिकार नहीं है.

Next Article

Exit mobile version