पटना : अपनी क्षमता का सौ फीसदी उपयोग करें तभी प्रबंधन गुरु बनेंगे
पटना : एएन कॉलेज में सोमवार को ‘विघटन के युग में विपणन: एक सफल मार्ग कैसे बनाये’ विषय पर व्याख्यान आयोजित किया गया. मुख्य वक्ता प्रसिद्ध प्रबंधन विशेषज्ञ प्रो अतुल परवतियार जो अमेरिकन यूनिवर्सिटी में प्रबंधन के प्राध्यापक है तथा देश के प्रमुख प्रबंधन संस्थान में अध्यापन का कार्य किया है. उन्होंने अपने व्याख्यान में […]
पटना : एएन कॉलेज में सोमवार को ‘विघटन के युग में विपणन: एक सफल मार्ग कैसे बनाये’ विषय पर व्याख्यान आयोजित किया गया. मुख्य वक्ता प्रसिद्ध प्रबंधन विशेषज्ञ प्रो अतुल परवतियार जो अमेरिकन यूनिवर्सिटी में प्रबंधन के प्राध्यापक है तथा देश के प्रमुख प्रबंधन संस्थान में अध्यापन का कार्य किया है.
उन्होंने अपने व्याख्यान में बाजारवादी अर्थव्यवस्था पर विस्तार से चर्चा की. कॉलेज के एमबीए डिपार्टमेंट के स्टूडेंट्स को प्रो अतुल ने कहा कि आज के दौर के चुनौतियों को आधार मान कर अपने आपको तैयार करें. आप अंदर की क्षमता को सौ फीसदी उपयोग करें तभी आप प्रबंधन के गुरु के रूप में जाने जायेंगे.
पहले के प्रबंधन विशेषज्ञ सिर्फ मैनेजर होते थे, जो सीमित कार्य होता था. पर आज आपको जहां कार्य करते है, उसके हर समस्या को सुलझाना नौकरी की जरूरत है. इस प्रतिस्पर्धी बाजार में बने रहने के लिए जागरूक होना जरूरी है. युवाओं को परिवर्तन से सामंजस्य बैठाने की जरूरत है.
तभी बाजार में उपलब्ध असीम संभावनाओं से लाभान्वित होंगे. प्राचार्य प्रो एसपी शाही ने अतिथि का स्वागत करते हुए कहा कि हम प्रबंधन एवं अन्य छात्रों को ऐसे तैयार करते हैं कि बाजार में मांग के अनुरूप वे तैयार हो सकें. कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ रत्ना अमृत ने प्रो अतुल परवतियार का परिचय करवाया.
धन्यवाद ज्ञापन प्रो अजय कुमार ने दिया. कार्यक्रम में प्रो शत्रुंजय कुमार सिंह, प्रो आभा सिंह, डॉ माधवी सिंह, डॉ कलानाथ मिश्र सहित प्रबंधन एवं अर्थशास्त्र के शिक्षक एवं छात्र उपस्थित थे.