पटना : नवनिर्वाचित नेताओं का शपथ ग्रहण 15 दिसंबर को

विवि के व्हीलर सीनेट हॉल में सुबह नौ बजे शपथ ग्रहण पटना : पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव का शपथ ग्रहण समारोह सुबह नौ बजे व्हीलर सीनेट हॉल में होगा. इस मौके पर चुनाव में सेंट्रल पैनल पर जीते हुए प्रत्याशियों व सभी 24 कॉलेज काउंसलरों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी जायेगी. शपथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2018 8:44 AM
विवि के व्हीलर सीनेट हॉल में सुबह नौ बजे शपथ ग्रहण
पटना : पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव का शपथ ग्रहण समारोह सुबह नौ बजे व्हीलर सीनेट हॉल में होगा. इस मौके पर चुनाव में सेंट्रल पैनल पर जीते हुए प्रत्याशियों व सभी 24 कॉलेज काउंसलरों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी जायेगी. शपथ ग्रहण सादे समारोह के रूप में होगा. शपथ ग्रहण के बाद किसी जीते हुए प्रत्याशी का स्पीच नहीं होगा. कुलपति प्रो रास बिहारी सिंह कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे.
छात्र प्रतिनिधि के तौर पर लगायेंगे हाजिरी : शपथ ग्रहण के लिए शपथ पत्र तैयार हो चुका है. वहां एटेंडेंस रजिस्टर भी रखा होगा. वहीं वे अपना एटेंडेंटस छात्र प्रतिनिधि के तौर पर पहली बार बनायेंगे. इसके बाद उन्हें छात्र संघ कार्यालय की चाबी भी सौंप दी जायेगी. छात्र संघ इस दिन से फंक्शनल हो जायेगा. इसके बाद संघ जो भी कार्य करना चाहती है वह एक्ट व परिनियम के आधार पर कर सकती है.
इसके बाद एक्जेक्यूटिव कमेटी के तहत कल्चरल सेक्रेटरी व स्पोर्ट्स सेक्रेटरी का चुनाव सभी सेंट्रल पैनल के सदस्य व काउंसेलर मेंबर्स के द्वारा आपसी सहमति से की जायेगी. कुल सात मेंबर्स में पांच सेंट्रल पैनल से ही होंगे. वहीं दो कॉलेज काउंसेलर में से चुनाव जायेगा. स्टूडेंट्स वेलफेयर डीन प्रो एनके झा ने कहा कि छात्र संघ शपथ ग्रहण के बाद काम करने लगेगी.

Next Article

Exit mobile version