RJD अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने PM मोदी और BJP पर बोला हमला, जीतनेवाले उम्मीदवारों को दी नसीहत

पटना : विधानसभा चुनावों में भाजपा की हार के बाद विपक्ष हमलावर है. राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ भाजपा पर ट्वीट कर हमला बोला है. साथ ही जीतनेवाले प्रत्याशियों और पार्टियों को बधाई देने के साथ नसीहत भी दी है. राजद अध्यक्ष ने लालू प्रसाद यादव ने राजस्थान, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2018 9:39 AM

पटना : विधानसभा चुनावों में भाजपा की हार के बाद विपक्ष हमलावर है. राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ भाजपा पर ट्वीट कर हमला बोला है. साथ ही जीतनेवाले प्रत्याशियों और पार्टियों को बधाई देने के साथ नसीहत भी दी है.

राजद अध्यक्ष ने लालू प्रसाद यादव ने राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम के आये चुनाव परिणाम को लेकर भाजपा पर हमला करने के साथ-साथ प्रधानमंत्री पर ट्वीट कर तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि ‘ये पब्लिक है, सब जानती है, बखूबी अब जुमला पहचानती है. मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, राम जाने-जनता जाने, आगे क्या होगा?’ वहीं, दूसरे ट्वीट में उन्होंने जीतनेवाले सभी उम्मीदवारों और पार्टियों को बधाई दी है. उन्होंने कार्यकर्ताओं और प्रत्याशियों को को संदेश देते हुए लिखा है ‘कृपया जनादेश को नम्रता, जिम्मेदारी के साथ स्वीकार करें. वाक् पटूता और जुमले के साथ-साथ घोषणापत्र, विकास, मानव जाति और न्याय से इतर मुद्दों से दूर रहे.

Next Article

Exit mobile version