WinterSession : सुपौल की कांग्रेस सांसद ने RBI और नोटबंदी को लेकर लोकसभा में दिया स्थगन प्रस्ताव नोटिस
नयी दिल्ली : संसद के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन बिहार के सुपौल से कांग्रेस सांसद ने भारतीय रिजर्व बैंक और नोटबंदी को लेकर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव लाया है. शीतकालीन सत्र के दौरान एक ओर विपक्ष जहां विधानसभा चुनावों में जीत से उत्साहित है, वहीं केंद्र सरकार कई लंबित समेत नये विधेयकों को पास […]
नयी दिल्ली : संसद के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन बिहार के सुपौल से कांग्रेस सांसद ने भारतीय रिजर्व बैंक और नोटबंदी को लेकर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव लाया है. शीतकालीन सत्र के दौरान एक ओर विपक्ष जहां विधानसभा चुनावों में जीत से उत्साहित है, वहीं केंद्र सरकार कई लंबित समेत नये विधेयकों को पास कराने में जुटी है.
Congress MP Ranjeet Ranjan has given adjournment motion notice in Lok Sabha over RBI issue & demonetisation. (File pic) #WinterSession pic.twitter.com/mIO12hPu7r
— ANI (@ANI) December 12, 2018
शीतकालीन सत्र को लेकर सदन के हंगामेदार होने की संभावना है. सदन की शुरुआत के मौके पर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशहित और जनहित में विपक्ष को सदन चलने देने की अपील करते हुए विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने की बात कही थी. वहीं, विपक्ष द्वारा राफेल विमान सौदे की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के गठन की मांग समेत भारतीय रिजर्व बैंक की स्वायत्तता तथा जांच एजेंसियों के कथित दुरुपयोग सहित कई अन्य मुद्दे उठाये जाने की संभावना है. साथ ही किसानों की समस्याओं, अर्थव्यवस्था की स्थिति सहित कई अन्य मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने का प्रयास विपक्ष की ओर से किया जा सकता है. इसी संबंध में बिहार के सुपौल से कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने भारतीय रिजर्व बैंक और नोटबंदी को लेकर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव लाया है.