23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1232 पदों पर शीघ्र होगी बहालीः मंगल पांडेय

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने रविवार को कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में लगातार नियुक्तियां की जा रही हैं. इसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग ने बिहार तकनीकी सेवा आयोग को बिहार एक्सरे टेक्नीशियन संवर्ग के मूल कोटि पद पर एक्सरे टेक्नीशियन के रिक्त पदों के लिए 1232 नियमित नियुक्ति की अधियाचना भेजी जा चुका है.

संवाददाता, पटना स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने रविवार को कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में लगातार नियुक्तियां की जा रही हैं. इसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग ने बिहार तकनीकी सेवा आयोग को बिहार एक्सरे टेक्नीशियन संवर्ग के मूल कोटि पद पर एक्सरे टेक्नीशियन के रिक्त पदों के लिए 1232 नियमित नियुक्ति की अधियाचना भेजी जा चुका है. बहाली प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण कर ली जायेगी. श्री पांडेय ने कहा कि राज्य में एक्सरे सेवाओं में 1232 लोगों की और बहाली हो जाने से एक ओर जहां रोजगार सृजन होगा, वहीं सरकारी स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर होंगी. इस बहाली प्रक्रिया में रोस्टर के अनुसार अनुसूचित जाति की महिला की भी आरक्षण के तहत बहाली की जायेगी. विभाग आने वाले समय में और रिक्तियां भी शीघ्र करेगी ताकि राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं पर पड़ने वाले भार को और कम किया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें