मनेर : ट्रक के धक्के से पति-पत्नी की गयी जान
ऑटो व ट्रकचालक की लापरवाही से हुआ हादसा, सड़क जाम मनेर : थाना क्षेत्र के दरवेशपुर गांव में बुधवार को बाइक सवार दंपति को अनियंत्रित ट्रक ने कुचल दिया. हादसे में बाइक सवार मंजय कुमार (35) मोतीझरी देवी (32) की मौत हो गयी. मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया. हादसे से आक्रोशित […]
ऑटो व ट्रकचालक की लापरवाही से हुआ हादसा, सड़क जाम
मनेर : थाना क्षेत्र के दरवेशपुर गांव में बुधवार को बाइक सवार दंपति को अनियंत्रित ट्रक ने कुचल दिया. हादसे में बाइक सवार मंजय कुमार (35) मोतीझरी देवी (32) की मौत हो गयी. मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया.
हादसे से आक्रोशित लोगों ने कुछ देर एनएच 30 को जाम कर दिया. सूचना पर पहुंची मनेर पुलिस ने लोगों को समझ-बुझा कर लोगों को सड़क से हटाया. इसके बाद यातायात बहाल हो सका. पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया. वहीं, मृतक पति-पत्नी के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल दानापुर भेज दिया. बताया जाता है कि नगर पंचायत के महिनावां बागीचा, नीलकंठटोला मोहल्ला निवासी मंजय राय ने फुलवारीशरीफ टमटम पड़ाव के समीप खटाल खोल रखा है. बुधवार को मंजय पत्नी मोतीझरी देवी के साथ बाइक से मनेर टाटा कॉलोनी स्थित ससुराल में बीमार सास को देखने जा रहे थे.
इस दौरान दरवेशपुर के समीप एनएच 30 पर उनके आगे चल रहे ऑटो ने सवारी बैठाने के लिए ब्रेक लगा दी. ऑटो रुकते ही मंजय ने अपनी बाइक रोक दी. इस बीच पीछे से तेज गति से आ रहे ट्रक ने बाइक सवार दंपति को कुचल दिया. हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गयी.