गुरुपर्व : खुलेंगे हेल्प डेस्क व अस्पताल, पार्किंग की भी सुविधा

पटना सिटी : श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के 352 वें गुरुपर्व के पर सरकार की ओर से तैयारी आरंभ कर दी गयी है. प्रबंधक कमेटी के महासचिव महेंद्रपाल सिंह ढिल्लन ने बताया कि गत दिन बैठक में मुख्य सचिव ने आवश्स्त किया है कि शुकराना समारोह व 351 वें प्रकाश पर्व के दरम्यान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2018 8:52 AM
पटना सिटी : श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के 352 वें गुरुपर्व के पर सरकार की ओर से तैयारी आरंभ कर दी गयी है. प्रबंधक कमेटी के महासचिव महेंद्रपाल सिंह ढिल्लन ने बताया कि गत दिन बैठक में मुख्य सचिव ने आवश्स्त किया है कि शुकराना समारोह व 351 वें प्रकाश पर्व के दरम्यान जो तैयारी की गयी थी, उस तरह की सुविधा इस बार भी कंगन घाट में मिलेगी.
इसके तहत कंगन घाट पांच हजार संगत के क्षमता वाले टेंट सिटी का निर्माण होगा, जिसमें ठंडा व गर्म दोनों पानी की सुविधा मिलेगी. हेल्प डेस्क खुलेगा. अस्थायी अस्पताल, अस्थायी पुलिस चेक पोस्ट, विधि -व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था,साफ-सफाई व मेडिकल व्यवस्था के साथ पार्किंग की सुविधा भी संगत को मिलेगी. दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की भी तैनाती होगी.
सुरक्षा के लिए एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीमें तैनात रहेंगी. बताते चलें कि श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज का 352 वां प्रकाश पर्व समारोह 13 जनवरी को तख्त साहिब में मनाया जायेगा, जबकि एक जनवरी से प्रभातफेरी के साथ प्रकाश पर्व का आगाज हो जायेगा. हालांकि मुख्य चार दिनों का समारोह दस से 13 जनवरी के बीच होगा.

Next Article

Exit mobile version