Advertisement
बिहार सचिवालय संघ ने मांगा घर, प्रधान सचिव को भेजा पत्र
पटना : बिहार सचिवालय सेवा संघ ने अपने लिए घर की मांग की है. संघ के महासचिव अमरेंद्र नाथ सिंह ने राजस्व व भूमि सुधार विभाग तथा भवन निर्माण विभाग के प्रधान सचिव को इस संबंध में पत्र लिखा है. अमरेंद्र नाथ सिंह का कहना है कि बिहार सचिवालय सेवा संघ सचिवालय और उससे जुड़े […]
पटना : बिहार सचिवालय सेवा संघ ने अपने लिए घर की मांग की है. संघ के महासचिव अमरेंद्र नाथ सिंह ने राजस्व व भूमि सुधार विभाग तथा भवन निर्माण विभाग के प्रधान सचिव को इस संबंध में पत्र लिखा है. अमरेंद्र नाथ सिंह का कहना है कि बिहार सचिवालय सेवा संघ सचिवालय और उससे जुड़े कार्यालयों के हजारों कर्मचारियों का संगठन है.
संघ के कार्य के लिए एक कार्यालय की जरूरत है. इसकी लगातार मांग की जा रही है़ लेकिन, अभी तक पूरी नहीं हुई है. बीते माह काला सप्ताह मनाये जाने के दौरान सामान्य प्रशासन विभाग से जाे आठ सूत्रीय मांग की गयी थीं उनमें एक मांग संघ के लिए नि:शुल्क भूमि अथवा भवन की भी है. बिहार प्रशासनिक संघ को तो सरकार भूमि तक आवंटित कर चुकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement