पटना : जेलों की चेकिंग में मिले 40 मोबाइल, कार्रवाई की तैयारी

पटना : जेलों में सुरक्षा आदि परखने के लिये बुधवार को पटना को छोड़कर राज्यभर की 52 जेलों में आकस्मिक निरीक्षण किया गया. इस निरीक्षण को रुटीन चेकिंग बताया जा रहा है. चेकिंग के दौरान 40 मोबाइल, चार्जर, चाकू, गांजा पीने वाली चिलम, लाइटर, पेन ड्राइव सहित कई अनापत्तिजनक सामान बरामद हुआ है. जहानाबाद में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2018 8:57 AM
पटना : जेलों में सुरक्षा आदि परखने के लिये बुधवार को पटना को छोड़कर राज्यभर की 52 जेलों में आकस्मिक निरीक्षण किया गया. इस निरीक्षण को रुटीन चेकिंग बताया जा रहा है. चेकिंग के दौरान 40 मोबाइल, चार्जर, चाकू, गांजा पीने वाली चिलम, लाइटर, पेन ड्राइव सहित कई अनापत्तिजनक सामान बरामद हुआ है.
जहानाबाद में 11 और हाजीपुर में पांच मोबाइल चार्जर मिले हैं. अज्ञात बंदियों खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है. जानकारी के अनुसार जिन जेलों में अनियमितता अथवा शिकायत पायी गयी है उनके अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की गयी है. इसके लिए आईजी जेल मिथलेश कुमार मिश्र ने सभी से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है.

Next Article

Exit mobile version