पटना : गर्लफ्रेंड के चक्कर में रूममेट को गोली मारने में दो गिरफ्तार
पटना : एसकेपुरी थाना क्षेत्र के रामकृष्ण पथ में बीते 24 अक्टूबर 2018 को दिन में बीए पार्ट वन के छात्र रितविक प्रजापति पर जानलेवा हमला करने के दो आरोपितों शशांक कुमार और सुजीत कुमार केा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जबकि तुषार नमन फरार चल रहा है. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही […]
पटना : एसकेपुरी थाना क्षेत्र के रामकृष्ण पथ में बीते 24 अक्टूबर 2018 को दिन में बीए पार्ट वन के छात्र रितविक प्रजापति पर जानलेवा हमला करने के दो आरोपितों शशांक कुमार और सुजीत कुमार केा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जबकि तुषार नमन फरार चल रहा है.
पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. छात्र को पेट में गोली मारी गयी थी. काफी समय तक उसका इलाज चला तब वह ठीक हुआ. दरअसल रितविक, शशांक, सुजीत और तुषार नमन सीतामढ़ी के रहने वाले हैं और पटना में एक ही रुम में रहते थे. यह विवाद गर्लफ्रेंड को लेकर हुआ था. पुलिस ने घटना के बाद जब गर्लफ्रेंड से पूछताछ व सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो जानकारी हुई. आरोपितों ने पुलिस को बताया है कि मोबाइल छीन लेने के कारण गुस्से में रितविक को गोली मार दिये थे.
घटना के वक्त गर्लफ्रेंड भी थी मौजूद
घटना के वक्त रितविक प्रजापति बाइक से था और उसके साथ उसकी गर्लफ्रेंड भी थी. इस दौरान तुषार नमन अपने सहयोगी के साथ बाइक से आया और रितविक प्रजापति के पेट में गोली मार दी. गोली मारने के बाद वह भाग गया. वहीं घायल रितविक प्रजापति पेट पकड़ कर कुछ दूर पैदल चलता है और फिर ब्लड निकलने के बाद वह सड़क पर गिर पड़ता है. इस दौरान उसकी गर्लफ्रेंड उसे उठाया. फिर कुछ और लड़के आ गये और उसे घायल हालत में अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने हॉस्टल में रहने वाली गर्लफ्रेंड से पूछताछ किया और फिर पूरा मामला खुल गया.
तुषार ने कुछ दिन पहले दी थी धमकी
गर्लफ्रेंड ने पुलिस को बताया था कि रितविक प्रजापति सीतामढ़ी के ओरियंटल चौराहे का रहने वाला है. यहां पटना में रहकर पढ़ाई करता है और उसका अच्छा दोस्त है.
वहीं सीतामढ़ी का ही रहने वाला रितविक प्रजापति का दोस्त व रुममेट तुषार नमन भी उसे जानता है. रितविक प्रजापति और तुषार में कुछ दिनों से टसल चल रहा था. तुषार ने धमकी भी दी थी. इसके बाद 24 अक्टृबर को दोनों सड़क पर खड़े होकर बात कर रहे थे. इस दौरान तुषार और उसके सहयोगी ने गोली मार दी थी.