आर्म्स एक्ट में पेशी के लिए मंझौल कोर्ट लाये गये मंजू वर्मा और उनके पति चंद्रशेखर वर्मा
पटना / बेगूसराय : आर्म्स एक्ट में आरोपित पूर्व मंत्री मंजू वर्मा और उनके पति चंद्रशेखर वर्मा को पेशी के लिए बेगूसराय के मंझौल कोर्ट में गुरुवार को लाया गया. मालूम हो कि इससे पहले पेशी के लिए आयीं मंजू वर्मा ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए झल्ला उठी थीं. उन्होंने कहा था […]
पटना / बेगूसराय : आर्म्स एक्ट में आरोपित पूर्व मंत्री मंजू वर्मा और उनके पति चंद्रशेखर वर्मा को पेशी के लिए बेगूसराय के मंझौल कोर्ट में गुरुवार को लाया गया. मालूम हो कि इससे पहले पेशी के लिए आयीं मंजू वर्मा ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए झल्ला उठी थीं. उन्होंने कहा था कि ”बताओ कि मेरी गलती क्या है?” साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री का नाम लेते हुए पूरे राज्य की जनता से सवाल किया कि ”मेरी गलती क्या है? मुझे क्यों प्रताड़ित किया जा रहा है.”
उन्होंने कहा था कि मुजफ्फरपुर शेल्टर होम की हर खबर में मेरे और मेरे पति का नाम जोड़ा जा रहा है. मुझे मेरी किस गलती की सजा दी जा रही है. मैं एक महिला हूं, कुशवाहा समाज की बेटी हूं. मैं मंत्री थी तो ये मेरी गलती है क्या? मालूम हो कि मुजफ्फरपुर शेल्टर होम में बच्चियों के साथ यौन उत्पीड़न मामले में पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा के पति चंद्रशेखर वर्मा की संलिप्तता की बात सामने आयी थी. उसके बाद जब उनके पति की गिरफ्तारी के लिए सीबीआई की टीम ने जब उनके आवास पर छापेमारी की तो उनके आवास से भारी मात्रा में कारतूस बरामद किये गये थे. उसके बाद से मंजू वर्मा फरार हो गयी थीं. हालांकि, 20 नवंबर को उन्होंने बेगूसराय के मंझौल कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया था.