बिहार व झारखंड में होगी प्रभात खबर ‘क्विज प्रतियोगिता’
पटना : प्रभात खबर की आेर से समाज के हर वर्ग के लोगों के लिए हमेशा किसी-न-किसी तरह का कार्यक्रम आयोजित किया जाता रहा है. इसमें शिक्षा से संबंधित कार्यक्रम सबसे ज्यादा आयोजित होते हैं. इसी कड़ी में पूरे बिहार और झारखंड में क्विज का आयोजन किया जा रहा है. बिहार के सभी जिलों के […]
पटना : प्रभात खबर की आेर से समाज के हर वर्ग के लोगों के लिए हमेशा किसी-न-किसी तरह का कार्यक्रम आयोजित किया जाता रहा है. इसमें शिक्षा से संबंधित कार्यक्रम सबसे ज्यादा आयोजित होते हैं. इसी कड़ी में पूरे बिहार और झारखंड में क्विज का आयोजन किया जा रहा है. बिहार के सभी जिलों के साथ-साथ झारखंड के सभी जिलों के 500 से ज्यादा स्कूल एवं कॉलेजों में इसका आयोजन किया जाना है.
प्रतियोगिता का आयोजन चार चरणों में होगा. प्रथम एवं द्वितीय चरण की प्रतियोगिता लिखित में होगी. सेमीफाइनल एवं फाइनल राउंड मौखिक होगा. स्कूल विजेताओं को स्कूल और कॉलेज चैंपियन के अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा व सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया जायेगा. लिखित परीक्षा का आयोजन विद्यालय में ही होगा.