पटना : लक्ष्मणझूला की तर्ज पर पुनपुन पिंडदान स्थल पर बनेगा नया पुल
पटना : ऋषिकेश (उत्तराखंड) के लक्ष्मणझूला की तर्ज पर पटना जिले में पुनपुन पिंडदान स्थल पर नया पुल बनेगा. यह पुल केबल सस्पेंशन तकनीक से बनेगा. रेलवे पुल के बगल में पुनपुन नदी पर बचाव कार्य सहित केबल सस्पेंशन पुल के निर्माण कार्य के लिए 46 करोड़ 77 लाख 29 हजार रुपये अनुमानित लागत को […]
पटना : ऋषिकेश (उत्तराखंड) के लक्ष्मणझूला की तर्ज पर पटना जिले में पुनपुन पिंडदान स्थल पर नया पुल बनेगा. यह पुल केबल सस्पेंशन तकनीक से बनेगा. रेलवे पुल के बगल में पुनपुन नदी पर बचाव कार्य सहित केबल सस्पेंशन पुल के निर्माण कार्य के लिए 46 करोड़ 77 लाख 29 हजार रुपये अनुमानित लागत को कैबिनेट ने स्वीकृति दी है. इसका प्रस्ताव पथ निर्माण विभाग ने बनाया था.
सीतामढ़ी में राजकीय चिकित्सा निर्माण का रास्ता साफ
सीतामढ़ी में राजकीय चिकित्सा निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. सीतामढ़ी के डुमरा में 25 एकड़ गैरमजरूआ बिहार सरकार कृषि फार्म की जमीन इसके लिए मिली है. राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय की स्थापना के लिए स्वास्थ्य विभाग को यह भूमि नि:शुल्क हस्तांतरित होगी.
पॉलिटेक्निक के लिए जमीन मिली
भोजपुर में पॉलिटेक्निक के निर्माण के लिए जमीन मिल गयी है. भोजपुर के जगदीशपुर में विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग को 10 एकड़ जमीन हस्तांतरित होगी.
गया-हिसुआ-राजगीर-बिहारशरीफ पर बनेगा फोरलेन
गया-हिसुआ-राजगीर-बिहारशरीफ पर फोरलेन बनाने के लिए नालंदा जिले के राजगीर में 1.6128 एकड़ गैरमजरूआ जमीन राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या-82 के फोरलेन परियोजना के लिए दी जा रही है. इसके निर्माण के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को यह जमीन नि:शुल्क हस्तांतरित होगी.
पूर्वी चंपारण में नदी पर बनेगा पुल :
पूर्वी चंपारण में बूढ़ी गंडक नदी पर पुल बनेगा. सेमरा घाट पर पुल निर्माण के लिए 45 करोड़ 96 लाख रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति कैबिनेट ने दी है.
सभी चिकित्सा महाविद्यालय अस्पतालों एवं जिलों के स्वास्थ्य संस्थानों में ऑक्सीटोसिन दवा उपलब्ध होगी. दवा खरीदने के लिए कर्नाटका एंटीबायोटिक्स एंड फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड से बीएमएसआईसीएल की ओर से करने की स्वीकृति मंत्रिपरिषद से मिली है.