खेतों में आग लगाये जाने पर CM नीतीश ने जतायी चिंता, कहा- हर हाल में लगे रोक
पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किसानों द्वारा फसल के अवशेष में आग लगाने से वातावरण प्रदूषित होने को लेकर चिंता जताते हुए कहा कि इस पर हर हाल में रोक लगनी चाहिए. मुख्यमंत्री ने फसल के अवशेषों को जलाने पर रोक लगाने के लिए अभियान चला कर किसानों को जागरूक करने की […]
पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किसानों द्वारा फसल के अवशेष में आग लगाने से वातावरण प्रदूषित होने को लेकर चिंता जताते हुए कहा कि इस पर हर हाल में रोक लगनी चाहिए. मुख्यमंत्री ने फसल के अवशेषों को जलाने पर रोक लगाने के लिए अभियान चला कर किसानों को जागरूक करने की आवश्यकता पर बल दिया.
बिहार विकास मिशन के शासी निकाय की पंचम बैठक (तृतीय चरण) की गुरुवार को अध्यक्षता करते हुए नीतीश ने कहा कि पटना और नालंदा में अधिकतर किसान अपने खेतों से फसल काटने के बाद उसके अवशेष में आग लगा रहे हैं, जिससे वातावरण प्रदूषित हो रहा है. इस पर हर हाल में रोक लगनी चाहिए, क्योंकि पंजाब और हरियाणा में किसानों द्वारा अपने खेतों में आग लगाये जाने के कारण ही आज दिल्ली की दुर्गति हुई है. उन्होंने कहा कि इसके लिए अभियान चलाकर किसानों को जागरूक करने की आवश्यकता है. कदम न उठाये जाने पर पूरे बिहार में भयावह स्थिति उत्पन्न हो जायेगी.