पटना : प्लास्टिक बैग छोड़ो, पेपर व कपड़े की थैली लो

कई दुकानदारों ने प्रयोग के तौर पर बायो कंपोस्टेबल बैग का प्रयोग किया शुरू पटना : राज्य में 23 दिसंबर से प्लास्टिक बैग पर पूर्ण प्रतिबंध लग रहा है. हम सबके जीवन का एक अहम हिस्सा हो चुके प्लास्टिक कैरी बैग को त्याग देना एकदम से संभव नहीं है लेकिन इसका विकल्प हम सबको अपनाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2018 8:30 AM
कई दुकानदारों ने प्रयोग के तौर पर बायो कंपोस्टेबल बैग का प्रयोग किया शुरू
पटना : राज्य में 23 दिसंबर से प्लास्टिक बैग पर पूर्ण प्रतिबंध लग रहा है. हम सबके जीवन का एक अहम हिस्सा हो चुके प्लास्टिक कैरी बैग को त्याग देना एकदम से संभव नहीं है लेकिन इसका विकल्प हम सबको अपनाना चाहिए. पेपर कैरी बैग से लेकर कपड़े की थैली और बायो कंपोस्टेबल बैग से प्लास्टिक की कमी को अपने रोजमर्रा के जीवन में पूरी कर सकते हैं.
राजधानी के बड़े शॉपिंग मॉल ने नो प्लास्टिक अभियान के तहत जहां बायो कंपोस्टेबल बैग का प्रयोग दिसंबर की पहली तारीख से ही शुरू कर दिया था वहीं कई छोटे दुकानदारों ने प्रयोग के तौर पर अपने दुकानों पर पेपर बैग और कपड़े की थैली का इस्तेमाल शुरू कर दिया है. वे प्लास्टिक बैग को ना कहने का संदेश भी दे रहे हैं. अब बारी आम लोगों की है. उन्हें मानसिकता बदलते हुए कपड़े की थैली का प्रयोग करना होगा जिसका उपयोग हम कुछ साल ही पहले किया करते थे.

Next Article

Exit mobile version