पटना : सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा- झूठ की पोल जल्द खुलेगी

पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा है कि झूठ की पोल जल्द खुलेगी और लोग महसूस करेंगे कि बदलाव हमेशा अच्छा नहीं होता. बिहार में 20 महीने बाद महागठबंधन सरकार गिर गयी थी. वे पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे. उन्होंने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2018 8:33 AM
पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा है कि झूठ की पोल जल्द खुलेगी और लोग महसूस करेंगे कि बदलाव हमेशा अच्छा नहीं होता. बिहार में 20 महीने बाद महागठबंधन सरकार गिर गयी थी. वे पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे. उन्होंने कहा कि हाल के विधानसभा चुनाव के दौरान हिंदी भाषी प्रदेशों में नकारात्मक प्रचार और बदलाव की इच्छा को हवा देकर कांग्रेस भले ही सत्ता के करीब पहुंच गयी, लेकिन भाजपा ने अपने काम की बदौलत कड़ी चुनौती दी.
तीन राज्यों में भाजपा की पराजय पर उन्होंने कहा कि इसके बावजूद दो कारोबारी दिनों में शेयर बाजार में 820 अंकों की उछाल आयी. इससे जाहिर है कि निवेशकों में भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व के प्रति इतना भरोसा है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी सत्ता में लौटेगी.

Next Article

Exit mobile version