पटना : युवती को मारी थी गोली, एक साल बाद पुलिस ने पकड़ा
पटना : गर्दनीबाग थाने के सांई मंदिर के पास 26 दिसंबर को युवती को चार गोली मार कर हत्या करने का प्रयास करने वाले अपराधी हिमांशु उर्फ शुभम को पटना पुलिस की टीम ने गेट पब्लिक लाइब्रेरी के पास गिरफ्तार कर लिया. वह एक साल से फरार था. पकड़ा गया हिमांशु बेगूसराय में भी हत्या […]
पटना : गर्दनीबाग थाने के सांई मंदिर के पास 26 दिसंबर को युवती को चार गोली मार कर हत्या करने का प्रयास करने वाले अपराधी हिमांशु उर्फ शुभम को पटना पुलिस की टीम ने गेट पब्लिक लाइब्रेरी के पास गिरफ्तार कर लिया. वह एक साल से फरार था. पकड़ा गया हिमांशु बेगूसराय में भी हत्या के मामले में वांछित है और वहां की पुलिस भी खोज रही थी. हिमांशु बेगूसराय के मोहनपुर का रहने वाला है. युवती जेडी वीमेंस कॉलेज में पढ़ती है.
शादी करने से इन्कार करने पर लड़की को मार दी थी गोली : अपराधी हिमांशु गर्दनीबाग इलाके में किराये का कमरा लेकर रहता था और मुहल्ले की एक युवती के पीछे पड़ा था. उसने युवती को शादी का ऑफर दिया लेकिन युवती ने इन्कार कर दिया. इसके बाद गुस्से में हिमांशु ने युवती को चार गोली मार दी और फरार हो गया. किस्मत से लड़की की जान बच गयी. इसके बाद से वह फरार था. पुलिस लगातार उसके पीछे थी. हिमांशु को लगा कि मामला शांत हो गया है और वह फिर पटना में आ कर रहने लगा.