पटना : बहला-फुसला कर बुलाया, नशीला पदार्थ खिला अचेत किया, गला दबाया और लाश को जमीन में गाड़ दिया

9 दिसंबर को ही कर दी थी हत्या, जांच के बाद पांचवें दिन खुला राज पटना : आलम की हत्या नौ दिसंबर को ही चंदन ने कर दी थी. इसका राज पांचवें दिन खुला, दरअसल वैशाली के मूल निवासी मोहम्मद सलीम कदमकुआं थाना क्षेत्र के मुस्सलहपुर नयागांव में रहते हैं और छोटा-मोटा काम करके परिवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2018 8:42 AM
9 दिसंबर को ही कर दी थी हत्या, जांच के बाद पांचवें दिन खुला राज
पटना : आलम की हत्या नौ दिसंबर को ही चंदन ने कर दी थी. इसका राज पांचवें दिन खुला, दरअसल वैशाली के मूल निवासी मोहम्मद सलीम कदमकुआं थाना क्षेत्र के मुस्सलहपुर नयागांव में रहते हैं और छोटा-मोटा काम करके परिवार चलाते हैं.
मोहम्मद शलीम का बेटा आलम गंगा आरती के दौरान गंगा नदी में चढ़ाये जाने वाले सिक्कों को निकालता था. छठ पूजा के दिन आलम को नदी से एक सिक्का मिल गया था. इस दौरान नदी में ही सिक्का तलाश रहे लोहानीपुर के चंदन कुमार (25 वर्ष) को जब इसकी जानकारी हुई तो उसने आलम से सिक्के के लिए लड़ाई कर ली.
लेकिन आलम ने सिक्का नहीं दिया. चंदन किसी भी सूरत में सिक्का आलम से लेना चाह रहा था. उसने बहला-फुसला कर आलम को कृष्णा घाट पर बुलाया. आलम के साथ मुसस्लहपुर के ही रहने वाला मोहम्मद रिजवान (07) भी आलम के साथ कृष्णा घाट पर गया था. इस दौरान चंदन ने फिर से आलम से पैसा मांगा. जब वह नहीं देने को तैयार हुआ तो चंदन ने आलम को कुछ नशीला पदार्थ खिलाकर उसे अचेत कर दिया. इसके बाद नदी के किनारे फेंके हुए शामियाना के परदे से उसका गला दबा दिया. इसके बाद पुलिस ने चंदन को गिरफ्तार किया और कड़ाई से की गयी पूछताछ में उसने जुर्म कबूल किया.
पुलिस ने चंदन की निशानदेही पर कृष्णा घाट से लाश को बरामद किया है. लाश को जमीन में गाड़ दिया गया था और ऊपर से सीमेंट की बनी पाइप से ढक दिया था. यह सबकुछ देखने के बाद रिजवान डर कर वहां से भाग गया था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पाेस्टमार्टम के बाद शव परिजनों का सौंप दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version