पटना : राजद अध्यक्ष के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के एक बार फिर पटना से गायब होने की खबर है. कयास लगाया जा रहा है कि वह फिर वृंदावन की गलियों में पहुंच गये हैं. वह अब भी घर से दूरी बनाये हुए हैं और घर नहीं लौट रहे हैं. वहीं दूसरी ओर, तेज प्रताप यादव ने नया बंगला आवंटित करने के लिए आवेदन दिया है. कयास लगाया जा रहा है कि नया बंगला आवंटित होने पर ही वह पटना लौटेंगे.
इससे पहले वह नवंबर के आखिरी सप्ताह में तलाक मामले की तारीख पर पटना पहुंचे थे. साथ ही उन्होंने विधानसभा के शीतकालीन सत्र में हाजिरी भी लगायी थी. पटना रहने के दौरान वह अपने घर नहीं गये थे और अपने करीबी दोस्तों और अन्य जगहों पर ही रहे. तेजप्रताप यादव द्वारा अलग बंगला के लिए आवेदन दिये जाने को लेकर बताया जा रहा है कि वह अपने पिता और मां के साथ नहीं रहना चाहते हैं. इसलिए अलग बंगले की मांग कर रहे हैं. मालूम हो कि तेजप्रताप यादव ने भवन निर्माण मंत्री को पत्र लिख कर अपने लिए नये आवास की मांग की है. तेजप्रताप यादव को पहले देशरत्न मार्ग का तीन नंबर का बंगला आवंटित था. लेकिन, मंत्री पद जाने के बाद दारोगा राय पथ में दो फ्लैट उनके नाम से आवंटित किया गया. बताया जा रहा है कि उन्हें यह फ्लैट पसंद नहीं है. इसी कारण उन्होंने प्रदेश के भवन निर्माण मंत्री को पत्र लिखा है.
मालूम हो कि पत्नी ऐश्वर्या राय से तलाक के फैसले के बाद से ही तेजप्रताप यादव घर नहीं लौट रहे हैं और बाहर रह रहे हैं. करीब एक माह बाद पटना से बाहर रहने के बाद राजधानी लौटने पर भी वह घर नहीं गये. ऐश्वर्या राय को परिवार का साथ मिलने से तेजप्रताप खफा हैं और तलाक की जिद पर अड़े हैं.