तेजप्रताप ने बताया ”जीने का तरीका बदला है, तेवर नहीं,” ”हौसला और जुनून” से फतह करेंगे ”मैदान”, …देखें वीडियो
पटना : राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव भले ही अपने घर नहीं लौट रहे हैं, लेकिन उन्होंने ट्वीट कर बता दिया है कि वह वर्तमान हालातों से टूटे नहीं हैं. पत्नी ऐश्वर्या राय से तलाक लिये जाने के उनके फैसले के बाद परिजनों का साथ नहीं मिलने के बावजूट उनके […]
पटना : राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव भले ही अपने घर नहीं लौट रहे हैं, लेकिन उन्होंने ट्वीट कर बता दिया है कि वह वर्तमान हालातों से टूटे नहीं हैं. पत्नी ऐश्वर्या राय से तलाक लिये जाने के उनके फैसले के बाद परिजनों का साथ नहीं मिलने के बावजूट उनके हौसले बुलंद हैं.
हिम्मत जुनून हौंसला आज भी वही है मैंने जीने का तरीका बदला है तेवर नही…. pic.twitter.com/czIdSYEmsj
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) December 14, 2018
तेजप्रताप यादव ने ट्वीट कर कहा है कि उनमें ‘हिम्मत, जुनून, हौसला, आज भी वही है.’ साथ ही उन्होंने आगे लिखा है कि ‘मैंने जीने का तरीका बदला है, तेवर नहीं.’ तेजप्रताप यादव के ट्वीट से पता चलता है कि पत्नी ऐश्वर्या के साथ तलाक लिये जाने का फैसला लिये जाने और परिजनों का साथ नहीं मिलने के बावजूद वह सिर्फ अकेले पड़े हैं. उनमें हिम्मत, जुनून, हौसला, आज भी वही है. साथ ही घर नहीं लौटने और जिंदगी बसर करने के नये तरीके पर उन्होंने लिखा है कि मैंने जीने का तरीका बदला है. साथ ही उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि उनके तेवर नहीं बदले हैं. उन्होंने अपने ट्वीट में एक वीडियो भी शेयर किया है. वीडियो में अपने तस्वीरों के साथ, तेजस्वी और लालू प्रसाद यादव की तस्वीरें भी साझा की हैं.
दो मिनट चार सेकेंड के वीडियो के साथ बॉलीवुड फिल्म ‘संजू’ का एक गाना भी बैकग्राउंड में साझा किया है. इस गाने को सुखविंदर और श्रेया घोषाल ने अपनी आवाज दी है. गाने के बोल हैं… ‘पिघला दे जंजीरे, बना उनकी शमशीरे, कर हर मैदान फतेह ओ बंदेआ, कर हर मैदान फतेह. घायल परिंदा हैं तू, दिखला दे जिंदा है तू, बाकी हैं तुझमे हौसला, तेरे जुनून के आगे, अंबर पनाहे मांगे, कर डाले तू जो फैसला. रूठी तकदीरें तो क्या, टूटी शमशीरे तो क्या, टूटी शमशीरे से ही हो…, कर हर मैदान फतेह, कर हर मैदान फतेह, कर हर मैदान फतेह रे बंदेआ, हर मैदान फतेह…’ गाने के बोल बहुत कुछ कहते हैं. उन्होंने जता दिया है कि तकदीर रूठने और शमशीर टूटने से उनके हौसले नहीं टूटनेवाले. वह अपने जुनून से मैदान जरूर फतह करेंगे…