बंगला अलॉट नहीं होने पर भड़के तेज प्रताप, कहा- मुख्यमंत्री मेरा फोन नहीं उठाते, मंत्री सुनते नहीं

पटना : बिहार में बंगला आवंटन विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. पूर्व से चला आ रहा बंगला आवंटन विवाद में अब नया मोड़ आ गया है. अब तक बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के सरकारी बंगला को लेकर विवाद चल रहा था. लेकिन, अब पिछले दो महीनों से सक्रिय राजनीति से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2018 2:46 PM

पटना : बिहार में बंगला आवंटन विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. पूर्व से चला आ रहा बंगला आवंटन विवाद में अब नया मोड़ आ गया है. अब तक बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के सरकारी बंगला को लेकर विवाद चल रहा था. लेकिन, अब पिछले दो महीनों से सक्रिय राजनीति से दूर रहने वाले लालू यादव के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप ने सरकारी बंगला आवंटित करने के लिए गुहार लगायी है. तेज प्रताप यादव ने कहा है कि उनके मंत्री मेरी बात नहीं सुनते. इसके साथ ही तेज प्रताप यादव सीएम के फोन नहीं उठाने पर उन पर जम कर बरसे और कहा कि हमारे विधायकों को तो बुला-बुलाकर बात करते हैं. लेकिन, मेरा फोन ही नहीं उठाते हैं.

उन्होंने कहा कि मुझे मेरा बंगला चाहिए और ये जान-बूझकर मुझे परेशान करने के लिए अलॉट नहीं किया जा रहा है. सबको तो बड़े आराम से बंगला दे दिया जाता है और मुझे ये लोग परेशान कर रहे हैं. इनकी सब करतूत जनता देख रही है. अब अगर ये लोग नहीं सुनते तो मैं जनता के बीच जाऊंगा और अपनी बात रखूंगा. मीडिया रिपोर्टस में चल रही खबरों के मुताबिक पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने बताया कि वे लगातार सीएम से बात करने की कोशिश कर रहे हैं और मिलने का समय भी मांगा है. उन्होंने कहा कि सीएम खुद इस मामले में हस्तक्षेप करें और उन्हें बंगला आवंटित करवाये. तेज प्रताप यादव ने विधायक के तौर पर रहने के लिए जल्द ही सरकारी आवास देने का आग्रह किया है. वहीं, तेज प्रताप के इस आवेदन पर भवन निर्माण मंत्री महेश्वर हजारी ने कहा कि विधायक के रूप में आवास अलॉट करने का अधिकार विधानसभा अध्यक्ष को है. इसलिए, विधानसभा अध्यक्ष ही तेज प्रताप यादव को आवास आवंटित करने के मामले में फैसला करेंगे.

ज्ञात हो कि तेज प्रताप को पहले देशरत्न मार्ग स्थित तीन नंबर बंगला आवंटित था. लेकिन मंत्री पद जाने के बाद दारोगा राय पथ स्थित दो फ्लैट उनके नाम से आवंटित किये गये, लेकिन वह उन्हें पसंद नहीं आये.उनकाकहना है किअलॉट किये गये फ्लैट जर्जर हाल में है. हालांकि, उन्हें बंगला मिलेगा या नहीं इस पर अभी संशय है. फिलहाल तेजप्रताप यादव अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय के खिलाफ तलाक की अर्जी दायर करने के बाद परिवार और परिजनों से दूर रहे हैं. तलाक मामले की पहली सुनवाई के लिए तेज प्रताप यादव पटना आये थे. लेकिन, वो पटना में रहकर भी अपने घर नहीं गए. अपने परिवार और समर्थकों की नजरों से दूर तेज प्रताप यादव बाबा रामदेव के साथ हरिद्वार में हैं. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. तेज प्रताप के करीबियों की माने तो उन्हें नये बंगले के आवंटन का इंतजार है और वो तभी लौटेंगे जब उन्हें नया बंगला मिल जायेगा. उन्होंने भवन निर्माण मंत्री को पत्र लिखकर पटना के टेलर रोड स्थित दो नंबर बंगले की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version