21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा से कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने की मुलाकात

नयी दिल्ली : कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने शनिवार को रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात की.उपेंद्र कुशवाहा ने हाल में भाजपा के साथ गठबंधन तोड़ते हुए केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. इस मुलाकात को बिहार में विपक्ष के महागठबंधन को मजबूत बनाने के प्रयासों के तौर पर देखा जा रहा है. […]

नयी दिल्ली : कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने शनिवार को रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात की.उपेंद्र कुशवाहा ने हाल में भाजपा के साथ गठबंधन तोड़ते हुए केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. इस मुलाकात को बिहार में विपक्ष के महागठबंधन को मजबूत बनाने के प्रयासों के तौर पर देखा जा रहा है. राष्ट्रीय लोक समता पार्टी प्रवक्ता फजल इमाम मलिक ने बताया कि कांग्रेस के साथ कुशवाहा की यह पहले दौर की बातचीत है और उनकी पार्टी को ‘सकारात्मक’ परिणामों की उम्मीद है.

कांग्रेस के प्रमुख नेता अहमद पटेल ने पूर्व केंद्रीय मंत्री से उनके आवास पर मुलाकात की. रालोसपा ने 2014 का लोकसभा चुनाव भाजपा के साथ गठबंधन करके लड़ा था और तीन सीटों पर विजय हासिल की थी. हालांकि, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ भाजपा के हाथ मिलाने के साथ ही दोनों दलों के बीच तनाव शुरू हो गया था और 2019 के लोकसभा चुनाव में कुशवाहा को दो सीटों पर चुनाव लड़ने का प्रस्ताव दिया गया था.

ये भी पढ़ें…गहलोतके शपथ ग्रहण समारोह में शरद यादव और तेजस्वी के शामिल होने की संभावना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें