गहलोत के शपथ ग्रहण समारोह में शरद यादव और तेजस्वी के शामिल होने की संभावना
जयपुर/पटना : कांग्रेस विधायक दल के नेता अशोक गहलोत 17 दिसंबर को यहां प्रदेश के मुख्यमंत्री के पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे. इसके साथ ही सचिन पायलट को राज्य के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ दिलायी जायेगी. पार्टी सूत्रों ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह 17 दिसंबर सुबह 10 बजे यहां विख्यात अल्बर्ट हॉल में […]
जयपुर/पटना : कांग्रेस विधायक दल के नेता अशोक गहलोत 17 दिसंबर को यहां प्रदेश के मुख्यमंत्री के पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे. इसके साथ ही सचिन पायलट को राज्य के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ दिलायी जायेगी. पार्टी सूत्रों ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह 17 दिसंबर सुबह 10 बजे यहां विख्यात अल्बर्ट हॉल में होगा.
सूत्रों के अनुसार समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्रियों मनमोहन सिंह और एच डी देवेगौड़ा, पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू तथा बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सहित कई नेताओं के शामिल होने की संभावना है.
उल्लेखनीय है कि राज्य की 200 में से 199 सीटों के लिए हुए चुनाव में कांग्रेस को 99 सीटें मिली हैं. पार्टी ने अपने, सहयोगी दलों व समर्थन कर रहे अन्य विधायकों की सूची राज्यपाल को सौंप दी है. गहलोत तीसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.
ये भी पढ़ें…उपेंद्र कुशवाहा से दिल्ली में मिले अहमद पटेल, एनडीए में सम्मान नहीं मिलने पर हुए थे अलग