NDA से अलग होने के बाद पहली बार पटना पहुंचे कुशवाहा, महागठबंधन में शामिल होने की चर्चा तेज
पटना : कभी एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर बगावत करने तो कभी नीतीश कुमार पर हमला बोलने वाले रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा आज भी बिहार की राजनीति में चर्चा के विषय बने हुए है. इसी क्रम में रविवार को उपेंद्र कुशवाहा एनडीए छोड़ने के बाद पहली बार पटना पहुंचे. इस दौरान पटना एयरपोर्ट पर […]
पटना : कभी एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर बगावत करने तो कभी नीतीश कुमार पर हमला बोलने वाले रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा आज भी बिहार की राजनीति में चर्चा के विषय बने हुए है. इसी क्रम में रविवार को उपेंद्र कुशवाहा एनडीए छोड़ने के बाद पहली बार पटना पहुंचे. इस दौरान पटना एयरपोर्ट पर रालोसपा कार्यकर्ताओं भव्य स्वागत किया. एयरपोर्ट पर पार्टी कई बड़े नेताओं के साथ उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी भी मौजूद रहीं. जानकारी के मुताबिक उपेंद्र कुशवाहा रविवार को रालोसपा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. इसके साथ ही यह भी चर्चा है कि बैठक में महागठबंधन में शामिल होने पर फैसला ले सकते हैं.
पटना एयरपोर्ट से उपेंद्र कुशवाहा सीधे पार्टी कार्यालय के लिए निकल गये. पार्टी कार्यालय में उनकी बैठक है. सूत्रों की मानें तो बैठक के बाद रालोसपा प्रमुख कोई बड़ी घोषणा कर सकते हैं. इससे पहले शनिवार को उपेंद्र कुशवाहा दिल्ली में कांग्रेस के बड़े नेता अहमद पटेल से मुलाकात की थी. इस मुलाकात को बिहार में विपक्ष के महागठबंधन को मजबूत बनाने के प्रयासों के तौर पर देखा जा रहा है. राष्ट्रीय लोक समता पार्टी प्रवक्ता फजल इमाम मलिक ने बताया कि कांग्रेस के साथ कुशवाहा की यह पहले दौर की बातचीत है और उनकी पार्टी को ‘सकारात्मक’ परिणामों की उम्मीद है.