पटना : राजद दागियों को निकालने लगे तो आधे विधायक ही रह जायेंगे : सुशील मोदी

पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि गरीब परिवार की नाबालिग छात्रा को धोखे से अपने आवास पर बुलवाकर दुष्कर्म करने वाले विधायक राजबल्लभ यादव ने पीड़िता और गवाहों को धमकाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. एनडीए सरकार ने मजबूती से सत्य का साथ दिया, जबकि गरीबों को धोखा देने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2018 8:00 AM
पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि गरीब परिवार की नाबालिग छात्रा को धोखे से अपने आवास पर बुलवाकर दुष्कर्म करने वाले विधायक राजबल्लभ यादव ने पीड़िता और गवाहों को धमकाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. एनडीए सरकार ने मजबूती से सत्य का साथ दिया, जबकि गरीबों को धोखा देने वाली पार्टी अपने बाहुबली विधायक का बचाव करती रही. सजा सुनाये जाने के बाद उनकी विधानसभा की सदस्यता जाने वाली है. लेकिन राजद ने अब तक एक अपराधी को दल से निष्कासित नहीं किया है.
जिस दल का सुप्रीमो ही सजायाफ्ता हो, वह अगर दागियों को निकालने लगे तो विधायकों की संख्या आधी रह जायेगी. एक अन्य ट्वीट में मोदी ने कहा कि केंद्र की एनडीए सरकार ने कृषि के लिए बजट आवंटन बढ़ाकर लगभग दोगुना 211694 करोड़ किया. स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट लागू करने के साथ-साथ रबी तथा खरीफ की 22 फसलों का समर्थन मूल्य डेढ़ गुना बढ़ा कर किसानों की खुशहाली सुनिश्चीत की.

Next Article

Exit mobile version